वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 8 जुलाई : सांसद नवीन जिंदल की तरफ से रादौर के महाराणा प्रताप पार्क में विशाल राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगा लगवाया जाएगा। इसके लिए फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की टीम ने पार्क का दौरा करके स्थिति का मुआयना किया। टीम ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल के निर्देशानुसार 15 अगस्त से पहले इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब सहित कई संस्थाओं ने इस पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगवाने की मांग सांसद नवीन जिंदल के समक्ष रखी थी। जिस पर सांसद नवीन जिंदल ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मार्फत इस कार्य को पूरा करवाने का आश्वासन दिया था। रोटरी क्लब के प्रधान निर्मल सिंह ने बताया कि फ्लैग फाउंडेशन की ओर से लाडवा, शाहाबाद, कुरुक्षेत्र,कैथल व पिहोवा आदि में राष्ट्रीय ध्वज लगवाए गए थे। जिनकी भव्यता को देखते हुए यहां के निवासियों का भी ऐसा ध्वज लगवाने का मन बना हुआ था। अब नवीन जिंदल के सांसद चुने जाने पर सभी को उम्मीद की किरण नजर आई है कि लंबे समय से महाराणा प्रताप पार्क में तिरंगा लगने की जो मांग थी। वह मांग अब सांसद नवीन जिंदल के कर कमलों से पूरी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि सांसद नवीन जिंदल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है, और लोगों को घर-घर पर तिरंगा फहराने का अधिकार दिलाया है। इतना ही नहीं उन्होंने बड़े पार्कों और पर्यटन स्थलों पर बड़े-बड़े तिरंगे लगाए हैं जो कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की सुंदरता को चार चांद लगा रहे हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के कैशियर मोहन लाल, सचिव मास्टर देवी दयाल, नवीन जिंदल टीम के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation कला परिषद ने लगाया एक दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण शिविर, कलाकारों की दी ताल की जानकारी। कुरुक्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में 4 आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार