जीडी गोयंका युनिवर्सिटी के विशेष दीक्षांत समारोह में इंटरनेशनल छात्र सम्मानित

2024 में ग्रेजुएशन करने वाले 18 देशों के 94 इंटरनेशनल छात्रों को डिग्री

जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी में अफ्रीका से 23000 से अधिक छात्र पढ़ चुके 

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम, हरियाणा 6 जुलाई 2024ः जीडी गोयंका युनिवर्सिटी ने ‘इंटरनेशनल छात्रों के विशेष दीक्षांत समारोह’ का आयोजन किया, जिसमें संस्थान के इंटरनेशनल छात्रों को सम्मानित किया गया। जहां अंगोला, बांग्लादेश, भूटान, घाना, आइवरी कोस्ट, नामिबिया, लेसोथो, कैमरून, मलावी, कोंगो डीआरसी, इक्वाटोरियल गिनीया, मंगोलिया, नाईजीरिया, साउथ सूडान, तंज़ानिया, उज़बेकिस्तान, मोज़ाम्बिक और जिम्बाब्वे के छात्रों को उनकी अकादमिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। 

दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय वाईस चांसलर, डॉ किम मेनेजे़स ने संस्थान में अपनी लर्निंग यात्रा पूरी करने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने मुख्य अतिथि  पुनीत रॉय कुंदल, आईएफएस, अपर सचिव, पूर्वी एवं दक्षिण अफ्रीका विभाग, विदेश मामलों के मंत्रालय का स्वागत किया। उन्होंने कहा ‘मुझे हमारे ग्रेजुएट छात्रों पर गर्व है जिन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। जीडी गोयंका युनिवर्सिटी में हम छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत हैं और उन्हें अपने क्षेत्र एवं देश में योगदान के लिए सक्षम बनाते हैं। आने वाले समय में भी हम शिक्षा के क्षेत्र में नए बेंचमार्क स्थापित करने और दुनिया भर में लीडरों का विकास करने के अपने मिशन की दिशा में अग्रसर रहेंगे।

शिक्षा के क्षेत्र में भारत और अफ्रीका के बीच सामरिक संबंधों पर रोशनी डालते हुए श्कुंदल ने कहा, ‘‘2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री  के दृष्टिकोण के अनुरूप हमारा उद्देश्य विश्वबंधु बनना है। आज यहां आपकी मौजूदगी लोगों का खुले दिल के साथ स्वागत करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारे यहां अफ्रीका से 23000 से अधिक छात्र पढ़ चुके हैं, जिनमें से ज़्यादातर आज अफ्रीकी लीडर हैं। मुझे विश्वास है कि आज यहां अपनी लर्निंग की यात्रा पूरी करने वाले छात्र अगले 15-20 सालों में उल्लेखनीय भूमिका में होंगे।’’ 

इस अवसर पर मौजूद गणमान्य अतिथियों ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए छात्रों को बधाई दी। इनमें शामिल थेः मुहम्मद रबी मुसा क्वांकवासो, पूर्व गवर्नर कानो, नाइजीरिया, प्रेज़ीडेन्शियल केंडीडेट- रिपब्लिक ऑफ कांगों’ माई माला बुनी, योब के गवर्नर और कोमरेड डॉ नासिर इदरिस, केब्बी के गवर्नर, नाइजीरिया। इस अवसर पर 94 इंटरनेशनल छात्रों ाके डिग्री दी गई, जो उनके लिए तथा जीडी गोयंका युनिवर्सिटी के लिए बड़ी उपलबिध है। यह समारोह सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने के संस्थान के मूल्यों की पूष्टि करता है।  

error: Content is protected !!