ग्रामीणों ने सड़क की क्वालिटी और मटेरियल पर उठाए सवाल

सड़क बनाई जाने के 1 वर्ष के अंदर ही दम तोड़ रही कब होगी कार्रवाई

अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव देह को ले जाना भी बना चुनौती

फतह सिंह उजाला

पटौदी । महचाना से खंडेवला व फरीदपुर जाने वाला मार्केट कमेटी का रोड बनाते के साथ ही टूट गया ।इसको लेकर विधायक एडवोकेट सत्य प्रकाश के कार्यालय से जानकारी प्राप्त हुई थी की इस रोड को रिपेयर करने का ठेका तीन वर्ष तक इसी ठेकदार के पास रहेगा और कोई समस्या होगी तो यही ठीक करेगा। लेकिन इस रोड की एक वर्ष से भी ज्यादा से शिकायत कर रहे है। कई महीनों से सीएम विंडो लगाए हुई है और कोई सुनवाई नहीं हो रही। 

प्रभावित और समस्या से परेशान हो चुके ग्रामीण का कहना है कि महचाना से खंडेवाल जाने वाले रास्ते पर ही शमशान भूमि पड़ती है। पिछले साल और इस वर्ष भी बारिश होते ही यह रास्ता बंद हो जाता है। शमशान भूमि में मुर्दे ले जाने हेतु भी पानी और कीचड़ से निकलना पड़ता है। सरकार से, मार्केट कमेटी से और जनप्रतिनिधियों, भाजपा के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है इस रोड को शमशान भूमि तक आरसीसी बनवाने का कष्ट करें। ओर टूटी सड़क की मरम्मत सुनिश्चित करें। आपकी अति कृपया होगी। अगर कार्यवाही नही होती है तो सभी ग्रामवासियों को विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

error: Content is protected !!