मंडलायुक्त ने संबंधित एजेंसी को अगले दो दिन में सेक्टर 29 से सी एंड डी वेस्ट क्लियर करने के दिए निर्देश, अवेहलना पर निगम अधिकारियों को एफआईआर दर्ज कराने को कहा गांव चक्करपुर में सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर सीनियर सैनीटेशन इंस्पेक्टर को रूल 7 के तहत चार्जशीट करने के दिए निर्देश बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को किया जाए सम्मानित : मंडलायुक्त गुरूग्राम, 05 जुलाई। मंडलायुक्त रमेश चन्द्र बीढान ने अगले दो दिनों के भीतर सेक्टर 29 में सी एंड डी वेस्ट क्लियर ना करने की स्थिति में सम्बंधित एजेंसी आइएलआरएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। वहीं गांव चक्करपुर में सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर उन्होंने संबंधित क्षेत्र के सीनियर सैनीटेशन इंस्पेक्टर को रूल 7 के तहत चार्जशीट करने के निर्देश दिए है। मंडलायुक्त लघु सचिवालय स्थित सभागार में सैनीटेशन अभियान के तहत शहर में जारी सफाई अभियान व जलभराव की निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में डीसी निशांत कुमार यादव, नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह सहित अभियान की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने बैठक में वार्ड वाइज सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़क पर कहीं पर भी पोलोथीन नजर नही आनी चाहिए। साथ ही सड़क के साथ लगती ग्रीनबेल्ट पर भी कही कूड़ा नजर नही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके यहां सभी जीवीपी पॉइंट्स की नियमित सफाई हो रही है या नही, इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जीवीपी पॉइटन्स कूड़ा वहां खड़े किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली में ही डाला जाए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों का यह प्रयास रहना चाहिए कि उनके वार्ड में जल्द से जल्द जीवीपी पॉइंट्स को खत्म किया जाए। उन्होंने सफाई के लिए अधिकृत एजेंसी सुकमा द्वारा शत प्रतिशत मैनपावर उपलब्ध ना कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निगम अधिकारी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मैनपावर की रोजाना की सूची तैयार करें। जिसमें गैर हाजिर रहने वाले मैनपावर की पेमेंट होल्ड करने व एजेंसी को प्रतिदिन के आधार पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर कलेक्शन की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए कि वे कलेक्शन की विस्तृत शेड्यूल तैयार कर इसकी जानकारी सांझा करें। बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को किया जाए सम्मानित मंडलायुक्त ने कहा कि जिस वार्ड में सफाई कर्मचारियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है उन्हें निगम की ओर सम्मानित किया जाए ताकि अन्य कर्मचारियों को भी इससे प्रेरणा मिलें। उन्होंने कहा कि इसमें प्राइवेट एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मैनपावर को शामिल किया जाए। मंडलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी नोडल अधिकारी अपने वार्ड में बेहतर काम करेगा। उसके कमांडेंशन लेटर के लिए सरकार को लिखा जाएगा। मंडलायुक्त ने बरसात के समय जिला में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में 112 चिन्हित स्थानों के लिए नियुक्त सभी 14 अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में साइट विजिट करते हुए सुनिश्चित करें कि पंप सैट चालु हालत में हों , उनको चलाने के लिए कर्मचारी निर्धारित हो, फ़्यूअल की उपलब्धता हो । बरसात जैसे ही बंद हो,अधिकारी का यह प्रयास होना चाहिए कि बरसाती पानी की निकासी आधे से एक घंटे के अंदर हो जाए। इसके लिए उन्हें वहां पर जो भी इंतजाम करने है अपने विवेक से निर्णय लेते हुए तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि शुरू से ही अलर्ट रहें और कोशिश करें कि कहीं जलभराव ना हो। Post navigation बुलेट पर लगाए मोडिफाईड साइलेंसरों को उतरवाकर चलाया बुलडोजर सबसे अधिक राजस्व देने वाला गुरुग्राम क्या बनाया लूटग्राम? गुरिंदरजीत