मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव व किसान समिति के बीच लंबित मुद्दों पर हुई चर्चा

रेवाड़ी। एम्स किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली स्थित योजना मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से मुलाक़ात कर विभिन्न लंबित मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर विशेष रूप से उपस्थित थे । लंबित माँगो पर गंभीरता से विचार किया गया और संबंधित अधिकारियों को उनके जल्द से जल्द हल के दिशा निर्देश दिए गए । किसानों ने केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के सामने बिजली कनेक्शन देने, ज़मीन तबादला व रजिस्ट्री मे स्टाप की छूट जैसे मामले रखे । मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने मौक़े पर ही अधिकारियों को फ़ोन कर किसानों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने किसानों को बताया के स्टॉप की छूट का मामला कैबिनेट में पास किया जा चुका है। जल्द ही इस मामले में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर जगदीश यादव , जीतूँ चेयरमैन , रविंद्र सरपंच सहित अन्य उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!