अधीक्षण अभियंताओं को 25 करोड़ की राशि अलाट की

गुरुग्राम, 01 जुलाई 2024 । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ट्यूबवेल् कनेक्शन आवेदकों को शीघ्र बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाएगा।

प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज ऑनलाइन बैठक करते हुए निर्देश दिए कि ट्यूबवेल् कनेक्शन के आवेदकों को शीघ्र ही कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएं।

उन्होंने बताया कि 31.12.2021 तक 10 से 35 बीएचपी के आवेदित एलटी, एचटी और केबल के 435 कनेक्शन वर्तमान में जारी किए जा चुके हैं। कुल अनुमोदित 7433 ट्यूबवेल् कनेक्शन जारी किए जाएंगे इसमें एलटी के 1191 और एचटी के 6242 ट्यूबवेल् कनेक्शन शामिल हैं।

ट्यूबवेल कनेक्शन लगाने पर खर्च होने वाले 25 करोड़ रुपये की राशि अधीक्षण अभियंताओं को अलाट की है। इसमें फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम एक, गुरुग्राम दो, नारनौल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और जींद सर्कल शामिल हैं। बिजली निगम के स्टोर से ट्यूबवेल कनेक्शनों के लिए 235 किलोमीटर लंबी कंडक्टर लाइन भी विभिन्न सर्कल को जारी कर दी है।

प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने मैटेरियल मैनेजमेंट के मुख्य अभियंता एवं अधिकारियों को निर्देश दिए की आवश्यक सामान, कंडक्टर मैटेरियल, खंबे आदि जारी कर दिया जाए और अन्य मैटेरियल उपलब्ध रखें ताकि आवश्यकता अनुसार अधीक्षण अभियंताओं को मैटेरियल जारी किया जाता रहे।

उन्होंने कहा कि नए ट्रांसफार्मर, सामान, खंबे, कंडक्टर, केबल आदि लगाकर उपभोक्ताओं को सुविधा दी जाए। उन्होंने बिजली निगम की प्लानिंग, डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों को इस संबंध में हर सर्कल स्तर पर आवेदकों की सूची अनुसार उनके स्वीकृत अनुमोदन जारी करें। जिनके एस्टीमेट, खर्च का विवरण आदि जमा है और अनुमानित लागत का आंकलन किया जा चुका है। संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को उस पर होने वाली राशि खर्च करने की अनुमति होगी ताकि उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!