स्वीप के तहत चल रहे स्वच्छता अभियान में आई और अधिक तेजी
– डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सहित सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों से कचरा निष्पादन प्लांट बंधवाड़ी तेज गति से पहुंच रहा कचरा
– गारबेज वर्नेबल प्वाइंट हो रहे साफ, अधिकारी लगातार कर रहे क्षेत्र की निगरानी
गुरुग्राम, 24 जून। गुरुग्राम में ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान में अब और अधिक तेजी आ गई है। अभियान के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सहित सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों से कचरा निष्पादन प्लांट बंधवाड़ी तक तेज गति से कचरा पहुंच रहा है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बने गारबेज वर्नेबल प्वाइंट लगातार साफ हो रहे हैं, जिससे शहरवासियों को राहत मिल रही है।
अधिकारी लगातार कर रहे निगरानी : नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को वे निगम क्षेत्र के चारों जोन में बने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर पहुंचे। यहां से बंधवाड़ी कचरा निष्पादन प्लांट तक डंफरों के माध्यम से तेज गति से कचरा पहुंचाया जा रहा है। डा. सिंह ने वाटिका चौक, वजीराबाद, चक्करपुर, सिकंदरपुर, कार्टरपुरी, सेक्टर-12, सब्जी मंडी व प्रेमपुरी सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे कचरा उठान कार्य में और अधिक तेजी लाएं।
वहीं, संयुक्त आयुक्त-3 सुमन भांखड़ ने जोन-3 के कन्हैयी, वजीराबाद, एमजी रोड़, पारस अस्पताल रोड़, चक्करपुर सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा करते हुए अपनी मौजूदगी में जहां कहीं भी कूड़ा दिखाई दिया उसे उठवाया। उन्होंने कर्मचारियों का हिदायत दी कि वे क्षेत्र में साफ बनाने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें, ताकि नागरिकों को परेशानी ना हो।
कचरा व मलबा फैलाने वालों के किए चालान : सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही निगम द्वारा ऐसे लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जा रही है, जो क्षेत्र में गंदगी फैलाते हैं। सोमवार को निगम टीमों ने 40 व्यक्तियों के चालान करते हुए उन पर 93500 रूपए का जुर्माना लगाया।
इसके अलावा, सडक़ों के किनारों, खाली प्लाटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से कचरा व मलबा डंपिंग करने वालों के विरूद्ध भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम के विशेष निगरानी दस्तों द्वारा अब तक 19 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें से 4 के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। इसके साथ ही इन सभी 19 उल्लंघनकर्ताओं पर 25-25 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की पालना नहीं करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों के भी चालान किए जा रहे हैं। सोमवार को 3 बल्क वेस्ट जनरेटरों के चालान किए गए हैं। इनमें कर्मयोगी अपार्टमैंट सेक्टर-10ए, आईएलडी ग्रीन सेक्टर-37 सी तथा मार्केट कमेटी हरीनगर शामिल हैं। इन पर कचरा प्रबंधन ना करने के चलते 25-25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम संयुक्त रूप से शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। ऐसे में नागरिक भी स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग दें। कचरा केवल कचरा उठाने वाली गाड़ी या फिर निर्धारित स्थान पर ही डालें। बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कचरे के निष्पादन की जिम्मेदारी निभाएं।