– अधिकृत एजेंसी बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड ने सभी 35 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था की तेज, जोन वाईज शिकायत हेल्पलाईन नंबर भी किए जारी

– जोन-1 क्षेत्र के लिए 8826003518, जोन-2 क्षेत्र के लिए 8826003517, जोन-3 क्षेत्र के लिए 8826005275 तथा जोन-4 क्षेत्र के लिए 8826005285 पर करें संपर्क

गुरुग्राम, 23 जून। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था शुरू कर दी गई है, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी। नगर निगम गुरुग्राम की अधिकृत एजेंसी बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड ने सभी 35 वार्डों में घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था तेज कर दी है।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब सभी वार्डों में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, टिपर तथा रिक्शा-रेहड़ी की सहायता से घर-घर जाकर कर्मचारी कचरा एकत्रित कर रहे हैं। इससे एक ओर जहां नागरिकों के घर से ही कचरा एकत्रित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गारबेज वर्नेबल प्वाइंट भी खत्म हो रहे हैं, जिससे शहर की सडक़ें, गलियां, खाली प्लाट सहित अन्य सार्वजनिक स्थान साफ हो रहे हैं। निगमायुक्त ने बताया कि सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों से भी कचरा उठाकर बंधवाड़ी स्थित कचरा निष्पादन प्लांट में तेज गति से पहुंचाया जा रहा है।

निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि निगम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने के लिए बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है, इसके अलावा, अन्य कोई फर्म या व्यक्ति निगम से अधिकृत नहीं है। एजेंसी द्वारा जोन वाईज शिकायत हेल्पलाईन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। नागरिक घर-घर से कचरा उठान संबंधी शिकायत के लिए जोन वाईज हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। जोन-1 क्षेत्र के लिए हेल्पलाईन नंबर 8826003518, जोन-2 क्षेत्र के लिए हेल्पलाईन नंबर 8826003517, जोन-3 क्षेत्र के लिए हेल्पलाईन नंबर 8826005275 तथा जोन-4 क्षेत्र के लिए हेल्पलाईन नंबर 8826005285 पर संपर्क करें। प्राप्त शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

निगमायुक्त ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। कचरा उनके यहां आने वाले डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहन में ही डालें। इधर-उधर कचरा फैंकने से शहर गंदा होता है, जिससे नागरिकों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन तथा नगर निगम गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, जिसमें नागरिकों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी के आपसी सहयोग और प्रयास से गुरुग्राम को एशिया का सबसे स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने के सपने को साकार करेंगे। निगमायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए नगर निगम गुरुग्राम के अलग-अलग वाट्सएप हेल्पलाईन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफाई या कूड़े के लिए हेल्पलाईन नंबर 7290097521, हॉर्टिकल्चर वेस्ट के लिए हेल्पलाईन नंबर 7290076135 तथा सीएंडडी वेस्ट के लिए हेल्पलाईन नंबर 7290088127 पर वाट्सएप के माध्यम से शिकायत भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!