‘ऑपेरशन आक्रमण’ के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधों व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 21 उद्धघोषित/जमानोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त/सक्रिय कुल 135 आरोपियों को किया काबू।

आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (972 बोतलें देशी शराब, 724 बोतलें अंग्रेजी शराब व 96 बोतलें बियर), 650 ग्राम गांजा, 70 हजार 400 रुपयों की नगदी, 26 ग्राम सोना, 480 ग्राम चांदी, 01 पंखा, 01 मोबाईल फोन, 01 पिकअप, 01 स्कूटी, 01 कार, 09 बाईक्स व 01 देशी कट्टा बरामद।

गुरुग्राम : 23 जून 2024 – श्री शत्रुजीत कपूर IPS, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार व श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में आज दिनांक 23.06.2024 को अपराध शाखाओं, थाना प्रबन्धकों, पुलिस चौकी प्रभारियों सहित गुरुग्राम पुलिस की कुल 191 पुलिस टीमों द्वारा चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों, साईबर ठगी सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त/सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

इस विशेष अभियान में गुरुग्राम पुलिस के कुल 913 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की कुल 191 पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा आज दिनांक 23.06.2024 को प्रातः करीब 06 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर विभिन्न स्थानों पर इस विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 21 उद्घघोषित अपराधियों/जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 135 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में कुल 79 अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा चोरी/वाहन चोरी करने वाले 11 आरोपियों को, सेंधमारी करने वाले 02 आरोपियों को, डकैती करने में शामिल 01 आरोपी को, हत्या का प्रयास करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान काबू/गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (972 बोतलें देशी शराब, 724 बोतलें अंग्रेजी शराब व 96 बोतलें बियर), 650 ग्राम गांजा, 70 हजार 400 रुपयों की नगदी, 26 ग्राम सोना, 480 ग्राम चांदी, 01 पंखा, 01 मोबाईल फोन, 01 पिकअप, 01 स्कूटी, 01 कार 09 बाईक्स व 01 देशी कट्टा बरामद किए है तथा इस दौरान गलत लेन में ड्राईव करने वाले 480 वाहन चालकों/मालिकों के चलान भी किए गए इसके अतिरिक्त ट्रिपल राईडिंग के 63 चालान, बिना नंबर प्लेट वाहनों के 50 चालान तथा बिना यूनिफॉर्म चालकों के 226 चालान किए गए।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। गुरुग्राम पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *