हिसार एयरपोर्ट से बहुत जल्द मिलेगी उड़ान की सुविधा, पूरी दुनिया से होगा कनेक्ट – नायब सिंह

फ्लाइंग शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने गत 10 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ

40000 करोड़ रूपए की लागत से 1350 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का हुआ निर्माण

कांग्रेस का काम केवल झूठ बोलकर भ्रम फैलाना

चंडीगढ़ 20 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से शीघ्र ही विभिन्न राज्यों के लिए उड़ान शुरू होगी और उसके बाद यह एयरपोर्ट पूरी दुनिया से कनेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहाँ से फ्लाइंग शुरू होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री आज हिसार में लगभग 544 करोड रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के विस्तारीकरण परियोजनाओं सहित अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों विशेषकर हिसार निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर बने इस डॉमेस्टिक एयरपोर्ट में 339 करोड रुपए की 9 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट संचालन के लिए एमओयू साइन किया गया है और जल्द ही हिसार से चंडीगढ़, जयपुर, अयोध्या, जम्मू, और अहमदाबाद सहित अन्य क्षेत्रों के लिए इस टर्मिनल से उड़ान की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत के बाद से स्थानीय लोगों के अतिरिक्त पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलने लगेगा। यह हाई कनेक्टिविटी प्रदेश के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने के साथ-साथ हिसार के विकास में भी मिल का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने गत 10 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में यात्रा कर सकता है और आज इस एयरपोर्ट पर विकास कार्यों की शुरुआत से यह कार्य पूरा होने जा रहा है। आने वाले वर्षों में हिसार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 में हिसार एयरपोर्ट के रनवे निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां पर भूमि पूजन की शुरुआत की थी। 3000 मीटर लंबे रनवे का निर्माण कार्य पूरा किया गया है और इस रनवे के समानांतर टैक्सी वे का विस्तार भी किया जा रहा है।

श्री नायब सिंह ने कहा कि 10 वर्षों में केंद्र और हरियाणा की डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में 40000 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से 1350 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे की विभिन्न प्रकार बड़ी परियोजनाओं के कार्य भी किए गए हैं जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को आज मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब व्यक्ति की मजबूती के लिए बहुत से कार्य किए गए हैं ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने पर उन्होंने लोगों को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। हरियाणा भी इस संकल्प को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20000 करोड रूपए की 17वीं किस्त जारी करने का काम किया। इसके साथ-साथ गरीब व्यक्तियों को तीन करोड़ नए मकान देने का भी संकल्प लिया है।

कांग्रेस केवल झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करती है

श्री नायब सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, वे कभी राज्यपाल के पास जाते हैं और कभी असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं। उनके स्वयं के पास एमएलए नहीं है, ये केवल झूठ बोलकर भ्रम की स्थिति फैलाने का काम करते हैं। इनको आज इस बात से दिक्कत है कि विकास के काम किस प्रकार से हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने पिछले दिनों चुनाव में भी झूठ बोलकर आम जनता को बरगलाने का काम किया। उन्होंने झूठ बोला कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो संविधान को खत्म कर देंगे, जबकि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह देश संविधान के अनुरूप चला है। प्रधानमंत्री ने सदैव संविधान का सम्मान किया है जबकि कांग्रेस ने संविधान का अपमान करने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हैप्पी परियोजना शुरू कर हरियाणा सरकार ने एक लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार के हर सदस्य को प्रति वर्ष 1 हज़ार किलोमीटर मुफ़्त यात्रा का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का भी शुभारंभ किया जा चुका है। इसके तहत 1,80,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार मुफ़्त में योजना का लाभ उठा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली के बिल का मासिक चार्ज हटाने का फ़ैसला लिया है। अब जितने युनिट बिजली की खपत होगी, उतना ही बिल उपभोक्ता से लिया जाएगा।

7200 एकड़ में विकसित हो रहा है हिसार हवाई अड्डा – डॉ कमल गुप्ता

इस अवसर पर हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। 9 वर्ष पहले हिसार एयरपोर्ट के विस्तार का शिल्यानास पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किया था। आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के करकमलों से इसका उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई यात्रा करें। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार से पहली फ्लाइट भगवान श्री राम को समर्पित होगी और अयोध्या को जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 5000 एकड़ में बना हुआ है, जबकि हिसार का हवाई अड्डा 7200 एकड़ में विकसित हो रहा है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज चलाने वाली कंपनियों से पिछले दिनों समझौता ज्ञापन हो गया है। इसके अलावा हवाई अड्डा प्राधिकरण को लाइसेंस के लिए अर्जी दे दी गई है। इसकी आवश्यक फीस भी जमा करवा दी गई है। लगभग 1 महीने में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद यहां से फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाणा, पूर्व राज्य सभा सांसद जनरल डी पी वत्स, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पूर्व विधायक प्रोफेसर छत्तरपाल सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!