50 हजार स्कवेयर फीट में बना है नया आधुनिक सुविधाओं सुशज्जित गेस्ट हाऊस

चंडीगढ़, 19 जून – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह के दौरान चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के नवनिर्मित इंटरनेशनल गेस्ट हाऊस का उद्घाटन किया। इस गेस्ट हाऊस के निर्माण पर 19 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत आई है।

गेस्ट हाऊस के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। विश्वविद्यालय परिसर में बना यह गेस्ट हाऊस बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, शिक्षा या अन्य किसी भी क्षेत्र में समय के अनुरूप सुविधाओं की डिमांड बढ़ती है, सरकार इन सुविधाओं को पूरा करने के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार चहुंमुखी विकास करवा रही है। यह गेस्ट हाऊस विश्वविद्यालय की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित गेस्ट हाऊस करीब 50 हजार स्कवेयर फीट में बना है। यह पूर्णरूप से वातानुकूलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुशज्जित है। इसमें 40 कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा, इसके परिसर में हरियाली का पूरा ध्यान रखा गया है, जो एक तरह से पर्यावरण संरक्षण का भी प्रतीक है।

error: Content is protected !!