गुरूग्राम, 13 जून। होम्योपैथिक डिस्पेंसरी दौलताबाद में बच्चों को पेट के कीड़े मारने की होम्योपैथिक दवा पिलाई गई। डॉक्टर नीतिका शर्मा (होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी) डिस्पेंसरी दौलताबाद ने बताया कि अनियमित खान पान की वजह से बच्चे पेट के कीड़ों के शिकार हो जाते हैं। जिसकी वजह से एनीमिया कमजोरी, मुंह से लार गिरना, दांत किटकिटाना, बार-बार भूख लगना, खाया पिया नहीं लगना, चिड़चिड़ापन, सर का दर्द, फ्रेश होते समय मलद्वार से दर्द होना जैसी दिक्कतें बच्चों में बड़ी ही आम होती हैं। ऐसे ही बच्चों को आज डिस्पेंसरी में होम्योपैथिक दवा सीना 30 पिलाई गई। होम्योपैथिक दवा की दो बूंद भी इस परेशानी को काफी हद तक दूर करने में सक्षम है। इसके अलावा बच्चों को साफ सफाई, अच्छा खान-पान, समय पर नहाना, ब्रश करना जैसी जरूरी आदतों के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि बीमारियां ना फैलें। क्योंकि स्वस्थ समाज ही समृद्ध देश का सबसे बड़ा घटक होता है। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक चलाया जाएगा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है हरियाणा राज्य महिला आयोग- सोनिया अग्रवाल