पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार इस विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जाएगी प्रभावी कार्यवाही।

इस पखवाङे के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष कार्याक्रम आयोजित करके लोगों को नशे से दूर रहने, नशा मुक्ति व नशे के आदि लोगों के पुनर्वास के बारे में जानकारी देकर किया जाएगा जागरुक।

गुरुग्राम: 13 जून 2024 – श्री विकास कुमार अरोङा भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा 26 जून विश्व-ड्रग्स-डे (World Drugs Day) के अवसर से पूर्व दिनांक 12 जून से 26 जून 2024 तक एक विशेष अभियान ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष कार्याक्रम आयोजित करके लोगों को नशे से दूर रहने, नशा मुक्ति व नशे के आदि लोगों के पुनर्वास के बारे में जानकारी देकर जागरुक भी किया जाएगा।

इस जागरूकता अभियान में गुरुग्राम पुलिस के एसीपी, थाना प्रबंधक व विभिन्न टीमों द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूकता रैली, सेमिनार और वर्कशॉप के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही हैं। आमजन से अपील है कि मादक पदार्थों का प्रयोग करने से बचें और अपने परिवार के लोगों को भी बुरी लत से बचाए। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मार्गदर्शन में संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य देशभर में मादक पदार्थों की बिक्री और उपभोग में कमी लाना है।

साईबर सिटी गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों/चौकियों की टीमें लगातार जागरूकता अभियान चला रही है और मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ आमजन को नशे और मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक कर रही है। सोशल मीडिया और समाचार पत्र के माध्यम से भी गुरुग्राम पुलिस लगातार मादक पदार्थ संबंधी जानकारी सांझा करके लोगों को जागरूक कर रही है।

इस पखवाङे के बारे में जानकारी देते हुए श्री विकास कुमार अरोङा भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने लोगों को संदेश दिया है कि नशा समाज के लिए ऐसी दीमक है जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर देती है। नशीले पदार्थ व्यक्ति को न केवल शारीरिक हानि पहुंचाता है बल्कि उसके परिवार के साथ-साथ समाज को भी अपनी चपेट में लेकर समाजिक वातावरण को दूषित भी करता है। प्रायः यह भी देखने में आता है कि नशा करने के आदि व्यक्ति नशे की पूर्ति करने के लिए जघन्य अपराधों को अन्जाम देते है, जिससे कानून व्यवस्था व समाजिक शान्ति प्रभावित होती है। नशे के दुष्प्रभावों/दुष्परिणामों को मध्यनजर रखते हुए तथा लोगों को जागरुक करने के उदेश्य के विश्वभर में 26 जून का दिन विश्व-ड्रग्स-डे (World Drugs Day) के रुप में मनाया जाता है। विश्व-ड्रग्स-डे (World Drugs Day) के अवसर पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 12 जून से 26 जून 2024 तक एक विशेष अभियान ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है। इस पखवाङे के दौरान गुरुग्राम पुलिस न केवल मादक मदार्थ बेचने/रखने वालों, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करेगी बल्कि नशा ना करने, नशा मुक्ति व नशा करने के आदि लोगों के पुनर्वास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर भी जागरुक करेगी।

अतः गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि नशे का सेवन ना करे, मादक पदार्थ/दवाएं बेचने, तस्करी करने वालों के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरन्त गुरुग्राम पुलिस को किसी भी उचित माध्यम से सूचित करें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।