बरसाती दिनों में सड़क निर्माण वर्जित होता है मगर नायब सरकार की इतनी बेखबरी ? माईकल सैनी (आप)

*एमसीजी मानसून आने पर ही ड्रेनेज सफाई के टेंडर क्यों जारी करता है, संज्ञान ले नायब सैनी सरकार ? माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 12 जून 2024 हरियाणा की नायाब सरकार ने तमाम सड़कों के निर्माण हेतु जो आदेश दिए हैं वह किसी बड़े घोटाले की ओर इंगित करते हैं यहां सवाल इच्छाशक्ति को लेकर नहीं बल्कि 31अगस्त तक तय समयावधि को लेकर हैं जो मानसून कालखण्ड बताया जाता है, सर्वविदित है इस दौरान चारकोलयुक्त सड़कों के निर्माण पर रोक होती है क्योंकि चारकोल और पानी में उतना ही वैर बताया जाता है जितना की भाजपा आम आदमी पार्टी के प्रति रखती है अर्थात वह सड़कें अधिक समय तक टिक नहीं सकती परन्तु हरियाणा सरकार है कि प्रदेश की जनता के टैक्स रूपी धन (राजकोष) को पानी में बहाना चाह रही लगता है जिससे कितने ही ठेकेदार और भृष्ट अधिकारियों की चांदी होगी इस बात से कोई अनभिज्ञ होगा अविश्वसनीय है । खैर..

माईकल सैनी ने गुरुग्राम नगर निगम द्वारा नालों की सफाई के टेंडर प्रक्रिया को अब मानसून आने पर ही शुरू करने पर सवाल खड़े करते हुए प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है,

उन्होंने कहा कि बरसाती नालों की सफाई का पहला चरण बीच अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक हो जाना चाहिए, वहीं दूसरा चरण 30 जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जाना चाहिए ताकि जुलाई महीने में होने वाली बरसात का पानी कुछेक मिनटों में निकल जाए और जलभराव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े परन्तु निगम अधिकारी ग्यारह महीने अपने वातानुकूलित कार्यालयों में विश्राम करने उपरांत वर्षाकाल सर पे होने के समय चेतते हैं ताकि वह जता सकें कि समस्या को लेकर वह कितने गंभीर व सक्रिय हैं !

लोगों को निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली और मंशा पर संदेह है कि शायद वह ऐसा चाहते हो के जलभराव हो ताकि आनन-फानन में टेंडर जारी किए जा सकें और कोई साक्ष्य भी नहीं देने पड़े तथा मनचाहा हित साध सकें, अन्यथा बताएं योजनाकार, इंजीनियरिंग विभाग, तमाम सलाहकार और वरिष्ठ अधिकारीयों ने उचित समय पर क्या कदम उठाया ?

माईकल सैनी ने नायब सैनी सरकार पर अधिकारियों को खुली छूट देने का आरोप लगाया और कहा कि यदि सरकार भ्रष्टाचार पर कड़े कदम उठाने की तनिक भी इच्छा रखती है तो उसे इन एमसीजी अधिकारियों की गतिविधियों, टेंडर प्रक्रिया तथा वर्कऑर्डर पर पैनी नजर बनाए रख अंकुश लगाना होगा वरना गुरुग्राम को जलमग्न होने और निगम का खजाना लूटने से कोई नहीं बचा सकता, रही सड़कों के निर्माण की बात तो भाजपा सरकार बरसाती मौसम में सड़कें नहीं बनाकर वर्षा ऋतु उपरांत बनाए मजबूत और टिकाऊ बनेंगी हालांकि सरकार रहेगी इसकी गारंटी कोई नहीं देगा लेकिन जनता का पैसा बर्बाद होने से जरूर रुक सकता है जो मौजूदा सरकार की कृपा करने के समान समझा जाएगा ।

error: Content is protected !!