गुरुग्राम : 12 जून 2024 – आज दिनांक 12.06.2024 को गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा IPS की अध्यक्षता में यातायात के सभी जोनल अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग के दौरान यातायात पुलिस उपायुक्त श्री विरेंद्र विज IPS भी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान यातायात में मौजूद सभी जोनल अधिकारियों (ZO) का स्थानांतरण करने के लिए ड्रॉ सिस्टम का प्रयोग किया गया। इस मीटिंग के दौरान यातायात के कुल 113 जोनल अधिकारी मौजूद थे, जिसमें ड्रा सिस्टम के माध्यम द्वारा कुल 115 निर्धारित प्वाइंटों का ड्रॉ निकाला गया। इस दौरान जिस भी जोनल अधिकारी का जो ड्रॉ प्वाइंट निकला, उन सभी को तुरंत प्रभाव से अपने ड्रा के द्वारा निकाले गए स्थान पर सच्ची निष्ठा, ईमानदारी, मधुर व्यवहार के साथ अपनी ड्यूटी करने के लिए उचित आदेश व निर्देश दिए गए और अपने बूथों की साफ सफाई बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान 03 यातायात पुलिस कर्मचारियों को साफ सुथरी वर्दी पहनने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात,गुरुग्राम द्वारा प्रशंसा पत्र दिए जाने की भी घोषणा भी की। इस दौरान सभी जोनल अधिकारियों को एक्सीडेंट होने पर मौके पर तुरंत जाने और घायलों की मदद करने के साथ-साथ एक्सीडेंट होने का कारण का पता लगाना,रेड लाइट लगी गाड़ियों को चैक करके उनके चालान करना, पटाखा बुलेट बाइक का सख़्ती से चेकिंग करके चालान करने और विदाउट नंबर प्लेट,ट्रिपल राइडिंग, मोबाइल यूज करने वालो का चालान करने बारे भी निर्देशित किया गया। Post navigation अपनी पत्नी व बच्चों को जान से मारने के इरादे से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए कमर कस तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता : राव नरबीर