– अधिकारियों को नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने सहित खत्तों को व्यवस्थित बनाए रखने के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 11 जून। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने मंगलवार को शहर में स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट (खत्तों) का औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित सफाई निरीक्षकों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

डा. सिंह खांडसा व कार्टरपुरी स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर मौजूद सफाई निरीक्षक व सुपरवाईजर से कचरा डंपिंग व उठान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कचरा कलेक्शन प्वाइंट से कूड़े का नियमित उठान सुनिश्चित हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खत्ते से बाहर सडक़ पर किसी भी सूरत में कूडा नहीं फैलना चाहिए। यहां पहुंचने वाले कूड़े को उसी समय जेसीबी की सहायता से व्यवस्थित करें, ताकि आसपास से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कार्टरपुरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट के साथ बने गड्ढे को मिट्टी डालकर लेवल करने के निर्देश भी संबंधित सफाई निरीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि खत्ते पूरी तरह से व्यवस्थित बने रहें तथा नियमित रूप से कचरे को बंधवाड़ी पहुंचाया जाना चाहिए।