गुडग़ांव, 9 जून (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहराती जा रही है। इस समस्या से आवासीय सैक्टर भी अछूते नहीं रहे हैं। सैक्टर 40 क्षेत्र में भी पेयजल की किल्लत बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले 2 माह से यह समस्या बनी हुई है। नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे सैक्टरवासियों में रोष व्याप्त हो गया। जिसके चलते उनका सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सैक्टर के वाटर बूस्टर पर नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ मटका फोडक़र अपने रोष का प्रदर्शन किया। सैक्टरवासियों का कहना है कि सैक्टर 40 में पानी का अपना कोई बूस्टर नहीं है। इस सैक्टर में सैक्टर 39 के बूस्टर से ही पेयजल की आपूर्ति होती है। उनका यह भी कहना है कि अभी जो मोटर सैक्टर 40 को पेयजल की आपूर्ति कर रही है। पहले वहां 2 मोटर लगी हुई थी। पिछले कई माह से दूसरी मोटर है ही नहीं। सैक्टरवासियों ने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया है कि जब तक सैक्टर 40 का बूस्टर नहीं बन जाता, तब तक दूसरी मोटर लगा दी जाए, ताकि सैक्टर में पेयजल की किल्लत दूर हो सके। इस प्रदर्शन में सैक्टरवासी, महिला, पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। Post navigation जिला प्रशासन की अनूठी पहल,पार्किंग के गैर इस्तेमाल के समय बनाया जाएगा प्लेइंग जॉन, पांच स्थान किए गए चिन्हित पीने के पानी का दुरुपयोग करने वालों पर लगाया गया जुर्माना