ज्ञानप्रभा फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-102 में आयोजित रन फॉर ग्रीन मैराथन में पहुंचे थे निगमायुक्त गुरुग्राम, 9 जून। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने नागरिकों से ग्रीन, स्वच्छ एवं बेहतर गुरुग्राम बनाने में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा उनका पालन-पोषण करे। यह ना केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि समय की मांग भी है। निगमायुक्त ने उक्त विचार रविवार को सेक्टर-102 में ज्ञानप्रभा फाउंडेशन द्वारा आयोजित रन फॉर ग्रीन मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस मैराथन के आयोजन के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना ज्ञानप्रभा फाउंडेशन की सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय इतनी बड़ी भीड़ देखकर वे वास्तविक में प्रभावित हुए हैं और यह दर्शाता है कि लोग समाज में इस तरह की जागरूकता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम शहर में ऐसी पहल को बढ़ावा देने और समर्थन देने में अग्रणी रहेगा, जिसमें समाज को शामिल करने के लिए पर्यावरण उन्मुख गतिविधियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ बने और हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर शहर का निर्माण करें। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष यादव ने प्रतिभागियों की सराहना की तथा कहा कि वे 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने के लिए दूर-दूर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह ज्ञान प्रभा फाउंडेशन द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-99 से 115 के निवासियों के सहयोग से आयोजित लगातार दूसरी मैराथन है। जैसा कि उन्होंने देखा है कि प्रतिभागियों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कई गुणा अधिक है। यह एक अच्छा संकेत है। वरिष्ठ सेवानिवृत आईएएस अधिकारी भारत के पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा ने कहा कि इस आयोजन का सबसे अच्छा हिस्सा ज्ञानप्रभा फाउंडेशन द्वारा पौधों का वितरण है और संस्था के धनंजय झा को इस आयोजन का नेतृत्व करने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि देश में प्रति वर्ष तापमान का बढ़ना अच्छा संकेत नहीं है और इस छिपे हुए खतरे से निपटने का एकमात्र तरीका पेड़ा लगाकर हरियाली को बढ़ावा देना है। उन्होंने नागरिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के रूप में लेने के लिए कितने उत्साही हैं यह सराहनीय है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि वे ना केवल पौधा लगाएं, बल्कि उसे अपने बच्चे की तरह बड़ा करें और उसकी देखभाल करें। उल्लेखनीय है कि ज्ञानप्रभा फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है। फाउंडेशन ने धनकोट से शोभा सिटी तक 75 मीटर रोड़ पर ग्रीन 2.0 के लिए मैराथन का आयोजन किया। सुबह 5 बजे शुरू हुई हरियाली को बढ़ावा देने के संदेश के साथ इस मैराथन में हजारों की संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। मैराथॉन में इंपीरियल गार्डन, गुडग़ांव ग्रीन्स, सनसिटी एवेन्यू, परीना लक्ष्मी, हैबिटेट, रहेजा वेदांता व अथर्व, एटीएस ट्रंफ, न्यू पालम विहार, आरओएफ आलियाज, हैरीटेज मैक्स सहित अन्य क्षेत्रों के निवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में योग व जुंबा के आयोजन ने चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पौधे वितरित किए गए और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। अपन समापन भाषण में फाऊंडेशन के अध्यक्ष ने हरियाणा पुलिस, नगर निगम, जीएमडीए, नागरिकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि फाऊंडेशन आगे भी नागरिकों के सहयोग से हरियाली को बढ़ावा देने के लिए काम जारी रखेगा। Post navigation मोदी सरकार में लगातार तीसरी बात कैबिनेट में होंगे राव इंद्रजीत जिला प्रशासन की अनूठी पहल,पार्किंग के गैर इस्तेमाल के समय बनाया जाएगा प्लेइंग जॉन, पांच स्थान किए गए चिन्हित