कब्जा से 1.74 लाख रुपए की नगदी, 04 गोल्ड व डायमंड की चूड़ियां, 01 डायमंड मंगलसूत्र, 01 गोल्ड व डायमंड नेकलेस, 02 बालियां, 02 डायमंड रिंग व 02 गोल्ड चेन बरामद।

गुरुग्राम : 07 जून 2024 – दिनांक 28.05.2024 को थाना खेड़की दौला गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत दिनांक 27/28.05.2024 की रात को सिगनेचर ग्लोबल सिनेरा सैक्टर-81, गुरुग्राम में स्थित इसके फ्लैट से इसके पति की देखभाल करने के लिए लगाए गए मेडिकल अटेंडेंट द्वारा ज्वैलरी व नगदी चोरी करने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

उप-निरीक्षक ललित, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपी को दिनांक 06.06.2024 को बक्सर (बिहार) से काबू किया। आरोपी की पहचान पिंटू कुमार उर्फ छोटू निवासी नवानगर जिला बक्सर (बिहार) के रूप में हुई।

आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर हत्या करने के संबध में 01 अभियोग बिहार में पहले भी अंकित है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 1.74 लाख रुपए की नगदी, 04 गोल्ड व डायमंड की चूड़ियां, 01 डायमंड मंगलसूत्र, 01 गोल्ड व डायमंड नेकलेस, 02 बालियां, 02 डायमंड रिंग व 02 गोल्ड चेन बरामद किए है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!