पुलिस ने 2 आरोपीयो को किया गिरफ्तार कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी व पेचकस बरामद। गुरुग्राम : 05 जून 2024 – दिनांक 04.06.2024 को एक व्यक्ति ने थाना सैक्टर-17/18 गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह दिनांक 04.06.2024 को अपनी गाड़ी से जा रहा था तो एमडीआई चौक के पास एक स्कूटी सवार ने इसके द्वारा होरन देने पर भी इसकी गाड़ी के आगे से स्कूटी नही हटाई और जब स्कूटी रोककर इसके ऊपर पेचकश से हमला कर दिया तथा इसके बाद उसने अपने साथी को बुला लिया तथा दोनों ने इसके साथ मारपीट की तथा इसकी पत्नी के मोबाईल फोन को भी तोड़ दिया। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को कल दिनांक 04.06.2024 को ही सुखराली, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान आदिल व शाहरुख निवासी समालखा, पानीपत वर्तमान निवासी गुड़गांव गांव, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी व पेचकश बरामद किया गया है। आगामी कार्यवाही ले लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation विश्व पर्यावरण दिवस समारोह: हरियाणा में की गई प्राण वायु देवता वृक्षों की पूजा अत्यधिक लोभ वृत्ति पर्यावरण प्रदूषण का प्रमुख कारण – आशा दीदी