गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 01 महिला सहित 06 आरोपियों द्वारा साईबर ठगी की पूरे भारत में लगभग 13 करोड़ 02 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 3591 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा।

आरोपियों के कब्जा से 04 मोबाईल फोन्स व 01 सिमकार्ड्स भी किए गए थे बरामद।

गुरुग्राम : 03 जून 2024 – श्री प्रियांशु दिवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 01 महिला सहित निम्नलिखित 06 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:-

👉🏻 आरोपी मीता निवासी गोपालपुरा जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश): इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात ASI सुनील द्वारा दिनांक 29.07.2023 को अभियोग संख्या 69/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 अमित कुमार निवासी गांव ऊंटगिरी जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश): इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात ASI अमित ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 16.02.2024 को अभियोग संख्या 41/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

👉🏻 नीतीश, सचिन व विनोद कुमार: इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही ललित द्वारा दिनांक 30.01.2023, 31.01.2023, 02.02.2023 को काबू करके अभियोग संख्या 14/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।

👉🏻 विनय निवासी पालम, दिल्ली: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही ललित द्वारा दिनांक 10.01.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 98/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 04 मोबाईल फोन्स व 01 सिमकार्ड्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 13 करोड 02 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 3591 शिकायतें और 170 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 07 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 04 अभियोग अंकित है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 04 मोबाईल फोन्स व 01 सिमकार्ड्स बरामद किए गए थे, जिनकी जांच I4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है।

error: Content is protected !!