दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कर्मचारियों के मत के अधिकार को लेकर निर्वाचन आयोग में की शिकायत

करनाल में सरकारी कर्मचारियों के मत का अधिकार छीना जा रहा– दिव्यांशु बुद्धिराजा

1 जून 2024 करनाल – लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी नहीं करने पर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने शिकायत पत्र के रूप में दिए प्रस्तुति में दावा किया कि राजस्थान के बांसवाड़ा लोकसभा व बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव एक साथ हुए वहां चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मचारियों को ईडीसी जारी हुए। उन्होंने पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि करनाल लोकसभा व करनाल विधानसभा उपचुनाव भी एक साथ हुए वहा मतदान में शमिल कर्मचारियों को ईडीसी जारी नहीं किया गया जो कि उनके अधिकारों का हनन है।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव आयोग में अंडर सेक्रेटरी के पी सिंह द्वारा हस्ताक्षरित 26 अप्रैल के पत्र का हवाला देते हुए मुख्य चुनाव आयोग को दिए प्रस्तुति में लिखा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (हरियाणा ) को आदेश देकर चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारीयों को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी करने से रोका गया तथा उन्हें पोस्टल बैलट से वोट के लिए मजबूर किया गया। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी मे लगे हजारों कर्मचारी जैसे कि पोलिंग ऑफिसर, पुलिस , ड्राईवर, सफाई कर्मी , वीडियो ग्राफर आदि को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी करने की जगह उन्हें बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव में अपना मत गिराने को लेकर बाध्य किया गया है, जो उनके अधिकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर एक ही चुनाव क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी व अधिकारी किसी अन्य पोलिंग स्टेशन पर तैनात होते है तो वो ईडीसी के माध्यम से वहां वोट कर सकते है, पोस्टल बैलेट की व्यवस्था केवल अन्यत्र तैनात कर्मचारियों के लिए है। लेकीन करनाल लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में तैनात कर्मचारियों के इस अधिकार का हनन हुआ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!