गुरुग्राम, 31मई। बढ़ती गर्मी में कैजुअल वर्कर्स, दिहाड़ी मजदूरों, GIG वर्कर्स व डोमेस्टिक हेल्प वर्कर्स को राहत देने के लिए जिला प्रशासन, गुरुग्राम द्वारा आरडब्लूए के नियोक्ताओं व कॉन्ट्रैक्टर्स को आदेश जारी दिए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गुरुग्राम श्री निशांत कुमार यादव, आईएएस द्वारा जारी आदेशों में डोमेस्टिक हेल्प वर्कर्स, डिलीवरी बॉय और निर्माण/खुली साइट पर काम करने वाले कर्मचारी, जिनके गर्मी की लहर की स्थिति से प्रभावित होने की संभावना बताई गई है। ऐसे में इस श्रेणी के वर्कर्स के नियोकता, कांट्रेक्टर्स व आरडब्ल्यूए को निर्देश जारी किए गए है। जारी आदेशों के तहत कर्मचारियों के लिए in सुविधाओं की व्यवस्था करनी होगी। जिसके तहत कार्यस्थल पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, कार्यस्थल पर छाया, वेंटिलेशन एवं वाटर कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। साथ ही ओआरएस/ग्लूकोज किट/शिकंजी/निंबू पानी, पानी की बोतलें और आइस पैक का प्रावधान करना।

दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के दौरान न्यूनतम आउटडोर कार्य आवंटित करना। गर्मी की लहर से संबंधित बीमारियों के संपर्क में आने वाले श्रमिकों की चिकित्सा लागत को कवर करना। साथ ही सभी सोसाइटी में दोपहर के समय घरेलू सहायिकाओं को बुलाने से बचना चाहिए।

error: Content is protected !!