पानी की समस्या से परेशान लोगो ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पानी की आपूर्ति का सुबह और शाम को समय निश्चित नहीं

विधायक ने तुरंत प्रभाव से समस्या समाधान करने को दिए आदेश 

फतह सिंह उजाला

पटौदी । सामाजिक संस्था जाटोली मंडी प्रगतिशील के तत्वाधान मे संस्था के पदाधिकारियों व जाटोली मंडी से एक सामाजिक समूह पानी संकट से जूझ रही समस्या को ले कर पटोदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता से उनके कार्यालय मिल उनको इस समस्या से अवगत कराया। लोगो ने बताया कि इस भीषण गर्मी मे क्षेत्र के लोगो पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। क्षेत्रवाशी बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे है। इतना ही नहीं जो नहर का  पानी आता है उसकी कोई समय सीमा ही नहीं वो कभी रात 11 बजे आता है 12 बजे रात तो कभी आधा घंटा आता है कभी एक घंटा। जिसमे से ऊंचाई वाले क्षेत्रो पर तो पानी मुश्किल से दस मिनट ही आता है। गर्मी की प्रचण्डता इतनी है कि इंसान ही नहीं पशूओ का भी बुरा हाल हो रहा है । जो कि अब दस मिनट पानी आता है उसमे पीने के लिए भरे या पशूओ के लिए।

क्षेत्र के लोगो ने विधायक को अवगत करवाया पहले हर वार्ड मे एक एक वाटर सप्लाई लगी हुई थी जिससे पानी की कोई कमी नहीं थी । पानी भी काफ़ी लम्बे समय तक चलाया जाता था। लेकिन किन्ही कारणों से उनको बंद कर दिया गया। जिसका खामियाजा आम जन भुगत रहा है। लोगो का कहना है कि उन पुरानी बंद पड़ी हुई वाटर सप्लाई को दुबारा चालू करा कर पानी की समस्या का समाधान किया जाए। क्योंकि बिना पानी के लोगो जीवन अस्त, व्यस्त हो गया है। विधायक ने तुरंत क्षेत्र के लोगो को समस्या को समझा और  विभाग को आदेश दिया के गर्मी को देखते हुए वाटर सप्लाई को चालू कराया जाए और लोगो को पानी को ले कर किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो मे पूर्व नगरपालिका प्रधान जगदीश सिंह, पूर्व कप्तान जनक चौहान, सतपाल चौहान, संस्था के जनरल सेकरेट्री मास्टर सुरेन्द्र चौहान, जय भगवान स्वामी, अक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!