संघर्षशील नेता राकेश दौलताबाद बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग की सेवा में सदा तत्पर रहे : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। दिनांक 31 मई, शुक्रवार को बोध राज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम का एक बीस सदस्य दल स्वर्गीय राकेश दौलताबाद के निवास सांत्वना देने उपस्थित हुआ और वहाँ बैठे उनके आदरणीय पिता जी चौधरी ज़िले सिंह को और अन्य शोक संतप्त परिवार को पंजाबी समाज की ओर से ढाँढस बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की। बोध राज सीकरी ने अपने दल का परिचय भी करवाया और अपने भाव प्रकट करते हुआ बताया कि राकेश जी की यादें उनके हृदय तल पर सदा जीवंत रहेंगी क्योंकि कई ऐसे अवसर हुए जब मैंने मंच राकेश जी के साथ साझा किया। उनकी सौम्यता और भाषा शैली उनके संस्कारवान होने का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

बोध राज सीकरी ने आगे बताया कि कई बार उन्होंने मंच राकेश जी की माता जी के साथ भी साझा किया जो गाय प्रेमी है। बोध राज सीकरी ने कहा कि गुरुग्राम ने एक युवा ऊर्जावान कर्मठ और झुझरू बेटा खो दिया है। मात्र 44 वर्ष की अल्पायु विश्वसनीय नहीं है कि वह समाज को छोड़ कर चला जायेगा।

ईश्वर से प्रार्थना की कि है प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वे संघर्षशील नेता थे जो बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग की सेवा में सदा तत्पर रहते थे। बोध राज सीकरी ने गीता का एक श्लोक सुनाकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बोध राज सीकरी के साथ वरिष्ठ उप प्रधान श्री ओम प्रकाश कथूरिया, वरिष्ठ प्रधान श्री धर्मेन्द्र बजाज, वरिष्ठ प्रधान श्री प्रमोद सलूजा, वरिष्ठ सलाहकार श्री दिनेश नागपाल, उप प्रधान श्री यदुवंश चुग के अतिरिक्त श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री रमेश कामरा, श्री ओ.पी कालरा, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री सतपाल नासा, श्री हेमंत मोंगिया, श्री गजेन्द्र गोसाई, द्वारिका नाथ मक्कड़, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!