मकान से लाखो के गहने व नगदी चोरी करने वाले दोनों आरोपी 24 घण्टे में काबू ……

चोरी करने के बाद मध्य-प्रदेश चले गए थे आरोपी, पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके मध्य-प्रदेश से किया गिरफ्तार।

कब्जा से करीब 33 तोला गोल्ड, चांदी के आभूषण, 01 लाख रुपए की नगदी व 01 लैपटॉप बरामद।

गुरुग्राम : 26 मई 2024 – दिनांक 24.05.2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी सैक्टर-4 गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 24.05.2024 को सैक्टर-4, गुरुग्राम में इसके मकान से किसी अज्ञात द्वारा आभूषण व नगदी चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-9A गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

उप-निरीक्षक जितेन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी सैक्टर-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर ही कल दिनांक 25.05.2024 को दातिया (मध्य-प्रदेश) से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान अमन निवासी महधिपटनम जिला हैदराबाद (तेलंगाना) व जयश निवासी गुरु लक्ष्मी सोसायटी दुर्गा नगर पारदी, नागपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से उपरोक्त अभियोग में चोरी हुआ करीब 33 तोला गोल्ड, चांदी के आभूषण, 01 लाख रुपए की नगदी व 01 लैपटॉप बरामद किया गया है।

आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Previous post

शहर के कई घरों से नहीं उठाया जा रहा है कूड़ा …….. गृहणियां परेशान, नगर निगम प्रशासन दे ध्यान

Next post

पीने के पानी की समस्या समाधान के लिए नगर निगम ने क्षेत्रवार कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

You May Have Missed

error: Content is protected !!