चोरी करने के बाद मध्य-प्रदेश चले गए थे आरोपी, पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके मध्य-प्रदेश से किया गिरफ्तार। कब्जा से करीब 33 तोला गोल्ड, चांदी के आभूषण, 01 लाख रुपए की नगदी व 01 लैपटॉप बरामद। गुरुग्राम : 26 मई 2024 – दिनांक 24.05.2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी सैक्टर-4 गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 24.05.2024 को सैक्टर-4, गुरुग्राम में इसके मकान से किसी अज्ञात द्वारा आभूषण व नगदी चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-9A गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। उप-निरीक्षक जितेन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी सैक्टर-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर ही कल दिनांक 25.05.2024 को दातिया (मध्य-प्रदेश) से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान अमन निवासी महधिपटनम जिला हैदराबाद (तेलंगाना) व जयश निवासी गुरु लक्ष्मी सोसायटी दुर्गा नगर पारदी, नागपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से उपरोक्त अभियोग में चोरी हुआ करीब 33 तोला गोल्ड, चांदी के आभूषण, 01 लाख रुपए की नगदी व 01 लैपटॉप बरामद किया गया है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation सूरत नगर की गलियां सीवर के पानी से भरी खड़ी-निगम के अधिकारी एसी में बैठे आराम कर रहे – करूणा जन कल्यान सेवा समिति पीने के पानी की समस्या समाधान के लिए नगर निगम ने क्षेत्रवार कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां