प्रेमी (मृतक) द्वारा ज्यादा दखलअंदाजी करने के कारण पीछा छुड़ाने की नियत से प्रेमिका ने दिया हत्या की वारदात को अंजाम।

कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया तव्वा व मृतक का मोबाईल फोन बरामद।

गुरुग्रामः 20 मई 2024 – पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया कों बताया कि दिनांक 18.05.2024 को पुलिस थाना सदर गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना गांव टिकरी, गुरुग्राम के पीछे कच्ची कॉलोनी में एक मकान में 01 व्यक्ति का शव पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, एफ.एस.एल. व फिन्गरप्रिट की टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरिक्षण किया गया। मृत्तक के पास से कोई भी ID proof न मिलने के कारण प्राथमिक तौर पर मृतक की पहचान भी नही हो रही थी। जिस पर पुलिस द्वारक प्रयास करके मृतक की पहचान की गई।

उपरोक्त घटना के संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका भाई विक्की लगभग 08 वर्ष से गुरुग्राम में रहकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करता था, जिसकी किसी ने रंजिश रखते हुए हत्या कर दी। प्राप्त शिकायत पर थाना सदर, गुरुग्राम में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

घटना बारे आगे पुलिस प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि, प्रारंभिक अनुसन्धान में घटना को अंजाम देने वाले का कोई सुराग नहीं था। निरीक्षक अर्जुन देव, प्रबंधक थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी अनुसन्धान के आधार पर उपरोक्त हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली 01 महिला को कल दिनांक 19.05.2024 को गांव घाटा से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपित महिला की पहचान नीतू उर्फ निशा (उम्र-34 वर्ष) निवासी अशोक विहार, गुरुग्राम वर्तमान निवासी बैहरामपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।

आरोपित महिला नीतू उर्फ निशा उपरोक्त से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में मृतक विक्की कच्ची कॉलोनी गांव टीकरी में Pet Care का काम करता था। नीतू (आरोपित) तथा विक्की (मृतक) लगभग 5-6 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। विक्की अब नीतू की जिन्दगी में ज्यादा दखलअंदाजी करने लगा था, जिसके कारण यह विक्की से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी। दिनांक 17/18.05.2024 को नीतू, नीतू का भाई तथा विक्की तीनों विक्की के कमरे पर इकट्ठा हुए। नीतू के भाई व विक्की ने शराब का सेवन किया, इसी दौरान विक्की ने नीतू के भाई के सामने नीतू के परिवार बारे गालियां दी। जिस पर मृतक तथा नीतू के भाई के बीच हाथा पाई हुई । इसी दौरान नीतू ने घर मे रखे तव्वे से विक्की के गले व सिर पर वार किए जिसके कारण विक्की की मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए नीतू ,मृत्तक् का फोन लेकर भाग गई।

पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए उपरोक्त आरोपित महिला को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

error: Content is protected !!