फार्म 12 डी जमा करने वाले कर्मचारियों के लिए डलवाए जा रहे हैं वोट

मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी 21 मई तक

गुरूग्राम, 19 मई। लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए विशेष मतदान केंद्र पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग की प्रक्रिया रविवार को आरंभ की गई। इस बूथ पर फार्म 12 डी जमा करवाने वाले कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डलवाए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि लघु सचिवालय सभागार के साथ बने प्रतीक्षा कक्ष में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए मतदान की प्रक्रिया आरंभ की गई। यहां इन कर्मचारियों के लिए विशेष पोलिंग बूथ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत आपूर्ति आदि आवश्यक सेवाओं वाले विभागों में काम करने वाले वे कर्मचारी जो मतदान के दौरान 25 मई को अपनी ड्यूटी पर रहेंगे और वोट डालने के लिए बूथ पर नहीं जा सकते, उनको मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए फार्म 12 डी भरवाया गया था। जिला गुरूग्राम के 34 कर्मचारियों ने यह फार्म जमा करवा कर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की सहमति प्रदान की।

उन्होंने बताया कि यहां बूथ पर गुडग़ांव लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट भी मौजूद रहे। इस बूथ पर 21 मई तक फार्म 12 डी भरने वाले कर्मचारियों के वोट डलवाए जाएंगे। उसके बाद 22 से 24 मई तक फार्म 12 जमा करने वाले कर्मचारी या अधिकारी यहां आकर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कर सकते हैं। मतदान के लिए निर्वाचन कार्यालय से पोस्टल बैलेट पेपर बूथ पर भेज दिए गए हैं। जो कि कर्मचारी के नाम से ही जारी किए गए हैं। जो बैलेट पेपर जिस कर्मचारी का है, उसी से वह मतदान कर सकता है। बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित चार पोलिंग पार्टी सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है और एक बैलेट बॉक्स भी रखवाया गया है। वोटिंग की गोपनीयता के लिए हॉल के एक कमरे में अलग कक्ष बनाया गया है।

error: Content is protected !!