राज बब्बर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

राज बब्बर और पर्ल चौधरी के बीच चुनाव को लेकर चर्चा

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर पटौदी देहात में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान देर शाम अचानक कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी के पटौदी ऑफिस पहुंचे । यहां पहुंचने पर राज बब्बर का ऑफिस में मौजूद समर्थक और कार्यकर्ताओं के द्वारा  अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से परमेश रंजन,  पटौदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजयपाल  निन्नी, डा हरिओम सभरवाल सहित और भी व्यक्ति मौजूद रहे । राज बब्बर के आगमन की जैसे ही कार्यालय के ऊपर बने हुए जिम में मौजूद युवाओं को जानकारी मिली तो युवा भी अपने आप को नहीं रोक सके।

कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी के ऑफिस में पहुंचे राज बब्बर ने इस मौके पर मौजूद समर्थक कार्यकर्ताओं और युवा वर्ग का उत्साह बढ़ाते हुए कहा आने वाली 25 तारीख को राजनीतिक परिवर्तन के लिए हाथ के बटन वाले निशान पर ही अपनी उंगली रखनी है। आपकी यह उंगली ही आपका अपना भविष्य और प्रदेश सहित देश की खुशहाली का रास्ता भी तय करेगी । इस मौके पर राज बब्बर एवं कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी के बीच चुनावी माहौल सहित लोगों के बीच में क्या कुछ प्रतिक्रिया है, इस मुद्दे को लेकर चर्चा भी हुई। इसके साथ ही पटौदी क्षेत्र में क्या और किस प्रकार की समस्याएं पिछले लंबे समय से बनी हुई है ? इस मामले को लेकर भी बातचीत हुई । राज बब्बर ने कहा पटौदी क्षेत्र में विभिन्न गांव में जाने पर ग्रामीणों के द्वारा भी छोटी-छोटी परेशानी और समस्याओं का समाधान नहीं होने की जानकारी दी गई है । उन्होंने आश्वासन दिया लोगों का इसी प्रकार से समर्थन और प्यार मिलते हुए देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाया गया, तो गांव शहर कस्बा सभी स्थानों की पिछले लंबे से में से बनी हुई समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

error: Content is protected !!