कांग्रेस के न विजन, न दिखाने को विकास :   आरती राव

— राव इंद्रजीत की कथनी और करनी में अंतर नहीं

गुरुग्राम। लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी  आरती राव ने बुधवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस पर जमकर वार किए। आरती ने कहा कि मुद्दा विहीन कांग्रेस जनता के बीच जाकर झूठ फैलाने के लिए अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के पास बताने को न विजन है और न दिखने को विकास। भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उनके पिता की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। जो कहा, वह करके दिखाया है। जिन परियोजनाओं के बारे में हम सपने में भी नहीं सोचते थे, उन्हें राव इंद्रजीत सिंह साकार करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के इतने काम कराए हैं कि कांग्रेस भी समझ नहीं पा रही है कि आखिर कौन से मुद्दे को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया जाए। जब उन्हें रास्ता नहीं मिला तो लोगों के बीच भाजपा के सत्ता में आने के बाद संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का शिगूफा छोड़ा जा रहा है।     

आरती राव ने कहा कि उनके पिता ने पिछले 10 वर्षों में गुरुग्राम की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एक शहर या एक कस्बे से दूसरे शहर या कस्बे में जाने के लिए लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता था , लेकिन अब ये दूरियां घट गई है। आने वाले पांच साल में क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। गुरुग्राम लोकसभा के सुधी मतदाताओं का एक-एक वोट विकास को पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी के भी बहकावे में नहीं आकर 25 मई को एक-एक वोट कमल के फूल पर देकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। राव इंद्रजीत सिंह को यहां रेकॉर्ड मतों से जीताकर भेजना है। ताकि केंद्र में राव इंद्रजीत सिंह दमदार तरीके से आपकी आवाज बन सके और इलाके के विकास की पैरवी कर सके।

You May Have Missed