भाजपा राज में भारी भ्रष्टाचार, लूट नही हुई तो लोकसभा चुनावों में पानी की तरह बहाया जा रहा कालाधन भाजपा व भाजपा उम्मीदवारों के पास कहां से आया? विद्रोही चुनाव आयोग के आयकर विभाग के कथित पर्यवेक्षक कहां है? क्या उन्हे भाजपा द्वारा पानी की तरह बहाया जा रहा कालाधन नही दिख रहा? विद्रोही भाजपा का हर छोटा-बडा नेता सार्वजनिक मंचों से राहुल गांधी व कांग्रेस के खिलाफ जो हेट स्पीच दे रहे है, अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है, उस पर चुनाव आयोग क्या कर रहा है? विद्रोही 14 मई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित हरियाणा के सभी भाजपा नेताओं से सीधा सवाल किया कि यदि भाजपा राज में भारी भ्रष्टाचार, लूट नही हुई तो लोकसभा चुनावों में पानी की तरह बहाया जा रहा कालाधन भाजपा व भाजपा उम्मीदवारों के पास कहां से आया? विद्रोही ने पूछा कि क्या भाजपा के यहां स्वर्ग से लाया कायाकल्प वृक्ष लगा हुआ है जिसे झाड़कर अरबो रूपये निकाल रहे है जिसे हरियाणा में भाजपा चुनाव प्रचार मेें पानी की तरह खर्च कर रही है? वहीं लम्बी-चौडी हांकने वाले चुनाव आयोग को भी जनता को जवाब देना होगा कि जब भाजपा अपने चुनाव प्रचार में जो अपार काला धन पानी की तरह बहा रही है, उसका स्त्रोत क्या है? यह कालाधन है या सफेद धन है? चुनाव आयोग के आयकर विभाग के कथित पर्यवेक्षक कहां है? क्या उन्हे भाजपा द्वारा पानी की तरह बहाया जा रहा कालाधन नही दिख रहा? या सबकुछ देखकर भी नही देखने की नौटंकी कर रहे है? विद्रोही ने हका कि भाजपा का हर छोटा-बडा नेता सार्वजनिक मंचों से राहुल गांधी व कांग्रेस के खिलाफ जो हेट स्पीच दे रहे है, अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है, उस पर चुनाव आयोग क्या कर रहा है? भाजपा नेताओं के खिलाफ हेट स्पीच देकर समाज में वैमनस्य पैदा करने, भगवान राम के नाम पर वोट मांगने, झूठ बोलकर कांग्रेस व राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर एफआईआर दर्ज क्यों नही की जा रही? विद्रोही ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का रवैया चीख-चीखकर बता रहा है कि वह न तो निष्पक्ष है और न ही स्वतंत्र। चुनाव आयोग भाजपा का सहयोगी दल बनकर काम कर रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। Post navigation शहीदों के सपनों का भारत बनाने का काम कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी : भजनलाल शर्मा हरियाणा में 2 करोड़ 1 लाख 87 हजार मतदाता करेंगे लोकसभा के चुनाव में मतदान