बीएलओ वोटर स्लिप के साथ परिवार को सौंपेगा निमंत्रण पत्र

मतदान के दिन मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं का बीएलओ होगा स्वागतकर्ता

चंडीगढ़, 14 मई- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 1 लाख 87 हजार 911 है, जिसमें 1 करोड़ 6 लाख 52 हजार 345 पुरुष, 94 लाख 23 हजार 956 महिला महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 467 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं, जो चुनाव का पर्व-देश का गर्व के महोत्सव में अपने मत का प्रयोग करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में हर वोट का महत्व होता है। कभी-कभी उम्मीदवार की जीत का कारण भी एक वोट बन जाता है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदाता के बिना लोकतंत्र का पर्व अधूरा है। चुनाव आयोग का कार्य निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाना है। असली कार्य तो मतदाताओं को ही अपना मत डाल कर करना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 19 हजार 812 स्थाई मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 219 अस्थाई मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों में हीट वेव को देखते हुए अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे। मतदाताओं का स्वागत शादी समारोह की तरह किया जाएगा, इनका स्वागत बीएलओ करेंगे। उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी निवेदनकर्ता होंगे जबकि पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदान दल सदस्य दर्शनाभिलाषी होंगे। इसके अलावा,मतदाता अपने उम्मीदवार की पृष्ठभूमि के बारे जानकारी लेने के लिए केवाईसी एप डाउनलोड कर सकता है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव का पर्व-देश का गर्व के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा कार्यालय द्वारा अनूठी पहल की गई है, जिसमें निमंत्रण पत्र तैयार किया है कि भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 को भूल न जाना वोट डालने आने को।

उन्होने बताया कि बीएलओ वोटर स्लिप के साथ उक्त निमंत्रण पत्र भी परिवार को भेजेगा। निमंत्रण पत्र के पिछली ओर किस प्रकार मतदान करना है, वह पूरी प्रक्रिया अंकित की गई है। मतदान प्रक्रिया में पांच चरण होते हैं। पहले मतदान के लिए लाइन में खड़ा होना है, उसके बात मतदान अधिकारी मतदान सूची में मतदाता के नाम और उसके पहचान के दस्तावेज की जानकारी लेगा। तीसरे चरण में मतदान अधिकारी अंगुली पर नीली स्याही लगाएगा। चौथे चरण में मतदान अधिकारी पर्ची लेगा और अंगुली पर स्याही लगे होने की पुष्टि करेगा। उसके बाद मतदाता ईवीएम पर जाकर अपना वोट डालेगा।

error: Content is protected !!