गुरुग्राम पुलिस द्वारा साईबर ठगी के मामलों में गिरफ्तार किए गए 03 महिलाओं सहित 16 साईबर ठगों द्वारा पूरे भारत में लगभग 24 लाख 33 हजार रुपयों की साईबर ठगी करने का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलाशा। आरोपियों द्वारा की गई साईबर ठगी के सम्बन्ध में पूरे भारत मे कुल 124 शिकायततें व 05 अभियोग दर्ज मिले। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साईबर ठगों के कब्जा से बरामद हुए मोबाईल फोन्स व उपकरणों की I4C से जांच/डाटा के अवलोकन के आधार पर हुआ खुलाशा। गुरुग्राम : 13 मई 2024 – श्री प्रियांशु दिवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा निम्नलिखित 16 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:- 👉🏻 आरोपी अर्जुनराम, सीताराम व अंकित पुरोहित: इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात SI रवि शंकर द्वारा क्रमशः दिनांक 26.04.2024, 27.04.2024, 29.04.2024 को अभियोग संख्या 148/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। 👉🏻 गोविंद सिंह निवासी तरोरा जिला बांदा (उत्तर प्रदेश) : इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात ASI प्रदीप ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 27.04.2024 को अभियोग संख्या 32/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। 👉🏻 अरुण निवासी गांव जाटोली, गुरुग्राम: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात PSI मंजीत द्वारा दिनांक 27.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 21/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। 👉🏻 राजीव महाजन, दीपक, विवेक सिंह, नवीन कुमार, सूरज सिंह, तुलसी व खुशबू शाह: इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में तैनात SI ओमबीर ने पुलिस टीम की सहायता से दिनांक 05.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 39/2024 थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था। 👉🏻 प्रवीण उर्फ राहुल, सलोनी जायसवाल, रचना व राम मेहर: इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में तैनात मुख्य सिपाही पवन ने पुलिस टीम की सहायता से दिनांक 26.04.2024, 28.04.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 73/2024 थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए 17 मोबाईल फोन्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 24 लाख 33 हजार रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 124 शिकायतें व 05 अभियोग दर्ज है, ये सभी 05 अभियोग हरियाणा में अंकित है, जिनमें से थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में 02 अभियोग, थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 01 अभियोग तथा थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 02 अभियोग अंकित है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी ऑनलाईन लोन दिलाने व सोशल मिडिया पर फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी से रुपए ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 03 हजार रुपये, 17 मोबाईल फोन्स, चेक बुक, 02 फर्जी आधार कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किए गए थे, जिनकी जांच i4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है। Post navigation अवैध निर्माणों पर इनफोर्समैंट टीम लगातार कर रही कार्रवाई अवैध रूप से बार का संचालन करके फ्लेवर्ड हुक्का व शराब परोसने वाले 02 बार संचालकों को गुरुग्राम पुलिस ने किया काबू