आरोपी बार संचालकों के कब्जा से अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब व 05 फ्लेवर्ड हुक्के बरामद। गुरुग्राम : 13 मई 2024 – दिनांक 11/12.05.2024 को रात्रि गस्त के दौरान थाना डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम की पुलिस टीम को एमजीएफ मॉल, गुरुग्राम में स्थित QUEENS LOUNGE AND BAR में बिना लाइसेंस फ्लेवर्ड हुक्के पिलाने की संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस की टीम द्वारा QUEENS LOUNGE AND BAR में रेड की गई जहां पर बिना लाइसेंस के फ्लेवर्ड हुक्कों का भी सेवन किया जा रहा था। वहां पर मौजूद QUEENS LOUNGE AND BAR के संचालक अमित कुमार निवासी लक्ष्मी सागर जिला दरभंगा (बिहार) हाल निवासी बाटा चौक गांव पालम, दिल्ली से जब फ्लेवर्ड हुक्कों के संबंध में लाइसेंस/परमिट मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। इसी प्रकार दिनांक 11/12.05.2024 की रात्रि गस्त के दौरान पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम की पुलिस टीम को फरीदाबाद गुरुग्राम रोड ग्वाल पहाड़ी पर RIDERS PARADISE MOTO CAFE में बिना लाइसेंस शराब पिलाने तथा फ्लेवर्ड हुक्का रखने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस की टीम द्वारा RIDERS PARADISE MOTO CAFE में रेड की गई जहां पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी तथा वहां पर मौजूद RIDERS PARADISE MOTO CAFE के मालिक अक्षय निवासी बालियावास, गुरुग्राम से जब अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब व फ्लेवर्ड हुक्के के संबंध में लाइसेंस/परमिट मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। अवैध रूप से फ्लेवर्ड हुक्का रखने तथा हुक्कों का सेवन कराने पर आरोपी अमित कुमार के विरुद्ध थाना डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम में सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) कि संबंधित धाराओं व धारा 188 आईपीसी के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी अमित कुमार को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया तथा अवैध रूप से शराब पिलाने व फ्लेवर्ड हुक्का रखने तथा हुक्कों का सेवन कराने पर आरोपी अक्षय के विरुद्ध थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) कि संबंधित धाराओं, एक्साइज एक्ट व धारा 188 आईपीसी के तहत अभियोग अंकित कर आरोपी अमित कुमार को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। इस दौरान QUEENS LOUNGE AND BAR से अवैध रूप से सेवन कराए जा रहे 04 फ्लेवर्ड हुक्के तथा RIDERS PARADISE MOTO CAFE से अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब व 01 फ्लेवर्ड हुक्का बरामद किया गया। अभियोगों का अनुसंधान जारी है। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा साईबर ठगी के मामलों में गिरफ्तार किए गए 03 महिलाओं सहित 16 साईबर ठग ………. अहीरवाल की वोट का अधिकार खो चुकी बीजेपी, नहीं मानी अहीर रेजिमेंट की मांग- हुड्डा