एम्स से न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी मिलेंगे रेवाड़ी। गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि युवा शक्ति काफी समझदार है तथा देश के भविष्य के बारे में सोचती है। इस बार के चुनाव में करीब साढ़े चार लाख नए मतदाता सामने आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि ये नए वोटर्स देश के सुनहरे भविष्य के लिए भाजपा में विश्वास व्यक्त करते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की बागडौर सौंपेंगे। वे शनिवार को खोल बैल्ट के गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। गांवों में राव का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की नींव रखी है और इस सपने को पूरा करने के लिए अगले पांच साल और भाजपा के लिए मांगे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहें न देख पाएं, लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ी देखेगी कि जब 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तो यह देश एक बार फिर से अपनी खोई हुई विरासत हांसिल करेगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने भविष्य को देखें और न केवल स्वंय, बल्कि अन्य लोगों को भी चुनावी बूथ तक ले जाकर वोट भाजपा की झोली में डालने के लिए प्रोत्साहित करें। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हमने पिछले सालों में क्षेत्र में विकास कार्य किए है। उनमें से कुछ कामों की शुरुआत हो चुकी है और कुछ की नींव रखी गई है जिन्हें पूरा करना बाकी है। उन्होंने कहा कि काम इतने हुए हैं कि विपक्ष विकास को लेकर कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है, यही कारण भी है कि कांग्रेस, भाजपा द्वारा संविधान बदले जाने का शगूफा लोगों के बीच छोड़ रही है। राव ने कहा कि संविधान नहीं बदला जा सकता और न ही भाजपा सरकार की ऐसी नीयत रही है। उन्होंने विशेषतौर पर दलित लोगों को विश्वास दिलाया कि बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान को किसी भी हालत में नहीं बदला जाएगा। राव ने क्षेत्र के लोगों का एम्स के लिए जमीन देने पर आभार जताया और कहा कि बेशक उन्होंने यहां एम्स लाने के लिए पूरा जोर लगाया है, लेकिन उनका भी इस निर्माण में विशेष सहयोग सदा माना जाएगा। राव ने कहा कि इस क्षेत्र को एम्स ऐसा स्वास्थ्य संस्थान मिल गया है, जिससे न केवल दक्षिणी हरियाणा के अलावा राजस्थान के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, बल्कि लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। जमीन के भाव में भारी अंतर आ जाएगा, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसी प्रकार रेवाड़ी-नारनौल के अलावा चंडीगढ़ जाने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे लोग यात्रा को सुगम बनाएगा। राव ने कहा कि उन्होंने कभी भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया, हमेशा बेदाग छवि रखी है। जनता की दी हुई ताकत का भी उन्होंने कभी गलत इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में भी आप द्वारा दी गई शक्ति का इस्तेमाल हमेशा चित्र के विकास के लिए करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव सहित भाजपा पदाधिकारी , क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सरपंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्य उपस्थित थे। Post navigation मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मनोहरलाल खट्टर जजपा विधायकों को खरीदने का कुप्रयास कर रहे है : विद्रोही दक्षिण हरियाणा की तरक्की को नए पंख लगाएगा एम्स