मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के द्वारा बुधवार को अचानक की गई रेड

उडन दस्ते की आने की भनक तहसील परिसर में पहले ही लग गई

पटवारी मौके पर पहुंचे और उडन दस्ते की टीम ने उनसे पुछताछ की

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । मुख्यमंत्री उडन दस्ते ने डयूटी मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह यादव नायब तहसीलदार मानेसर के नेतृत्व में तहसील फर्रुखनगर में बुधवार सांय करीब चार बजे अचानक रेड डाली । रेड के दौरान तहसील में पटवारियों के अधिकांश कार्यालयों पर ताले लटके हुए मिले। हैरत की बात तो यह है कि उडन दस्ते की आने की भनक तहसील परिसर में पहले ही लग गई थी। रेड के दौरान अपनी टीम के साथ दौरा करके लौटे नायब तहसीलदार दिनेश आहुजा व दो तीन पटवारी मौके पर पहुंचे और उडन दस्ते की टीम ने उनसे पुछताछ की। सुत्रों की माने तो उडन दस्ते की टीम के हाथों कुछ विशेष नहीं लगा और मौका रिर्पोट तैयार करके रवाना हो गई।

ड्युटी मजिस्टेट महेंद्र सिंह यादव नायब तहसीलदार मानेसर, इंस्पैक्टर सुरेश चंद, एसआई सतबीर सिंह, एएसआई अशोक कुमार आदि की माने तो यह उनकी रूटिन की चैकिंग है। जो कर्मचारी तहसील कार्यालय से डयूटी से नदारद है, उनकी जांच की जा रही है कि कहीं उनकी ड्यूटी लोकसभा चुनाव में तो नहीं लग रही है। पूरी तहकीकात के उपरांत ही गैरहाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह चैकिंग समय समय पर जारी रहेगी। ताकि कोई भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति लापवाही ना बरते। उडन दस्ते की टीम के हाथ कोई रिकार्ड नहीं लगा जिससे उनके अंदर कोई खामियां तलाश की जा सके। बतां दे कि सीएम फलाईंग के आने की भनक लगते ही पटवारियों के सहायक अपने अपने कार्योलयों के ताला लगा कर चले गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!