7 मई, 2024, गुरुग्राम| गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल फ़ाज़िलपुरिया का जनसंवाद लगातार जारी है| इस दौरान उनको मिल रहे लगातार समर्थन से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। राहुल फ़ाज़िलपुरिया भी सीधा लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुन रहे हैं और उनके समाधान का भरोसा दिला रहे हैं| इसी क्रम में मंगलवार को भी अपने क्षेत्र में रायपुर, खिजुरी चौपाल, अलवलपुर, बिदवास चौपाल, प्राणपुरा चौपाल समेत अलग अलग जगहों पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सभाएं कीं और लोगों को बदलाव के हक में जेजेपी को वोट देने के लिए आह्वाहन किया|

जनसभा को सम्बोधित करते हुए फ़ाज़िलपुरिया ने लोगो से कहा कि आप वोट, अपना वर्तमान ही नहीं अपना भविष्य सुधारने के लिए भी करते हैं| इसलिए आपके इलाके से किसी अच्छे व्यक्ति का संसद में जाना ज़रूरी है| कल जब आपके सांसद के प्रयासों से आपके क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज और अच्छे अस्पताल बनेंगे ओर मुलभूत सुविधाएं मिलेगी तो उससे आपके साथ साथ आपके बच्चों का भविष्य भी सुधरेगा| इसलिए वोट देते समय ये ध्यान रखियेगा कि आपके एक वोट का प्रभाव आपकी अगली पीढ़ी पर भी पड़ेगा| जनसमूह के बीच बोलते हुए फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि वादा केवल करने की नहीं, निभाने की चीज़ होती है| हमारी सरकार ने पेंशन बढ़ाने का वादा किया था| गठबंधन की सरकार में होने के बावजूद हमने अपना वादा काफी हद तक निभाया और लगातार पेंशन बढ़वाई| इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के प्रयासों से ही महिलाओं को पंचायती राज सिस्टम में 50 % प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली है| इसके अलावा, राशन डिपो मे महिलाओ को 33% की हिस्सेदारी मिली। महिला सशक्तिकरण के बड़े बड़े दावे करने वाली अन्य पार्टियों ने हरियाणा की पंचायत में महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित क्यों नहीं करवाई थी| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि जनता बड़े बड़े वादे करने वालों और काम करने वालों के बीच का अंतर जान चुकी है और मतदान के दिन उन्हें सबक सिखाएगी|

इससे पहले, सोमवार की रात अपने जनसंपर्क के दौरान फ़ाज़िलपुरिया ने तिहाड़ा गाँव के दलित साथी विनोद के घर फर्श पर बैठ कर भोजन किया और वहीं रात्रि विश्राम किया| राहुल के इस कदम से विनोद काफी भावविभोर नज़र आए| उन्होंने कहा कि राहुल जी के इस कदम से ये ज़ाहिर हो जाता है कि उनमें सामाजिक शख्सियत होने के सभी गुण मौजूद हैं| फज़िल्पुरिया जी की नज़रों में सभी एक बराबर है| फ़ाज़िलपुरिया किसी भी कीमत पर अपने इलाके की जनता के साथ उसके जाति, धर्म, रंग या अमीरी गरीबी के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे| यही एक सच्चे नेता की पहचान है| अपनी भावनाओं को उन्होंने दो पंक्तियों में कुछ इस तरह व्यक्त किया –

“मुश्किलें अदनी ओर तकलीफें बौनी हो जाती हैं
राहुल फाजिलपुरिया भाई जब साथ खड़े हो जाते हैं”

अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत फ़ाज़िलपुरिया लगातार, अलग अलग जगहों का दौरा कर, वहां के लोगों से उनके सुख दुःख पर बातें कर रहे हैं, उनकी समस्याएँ सुन रहे हैं और उनके निराकरण का भरोसा दिला रहे हैं| इस दौरान जनता का बड़ा हुजूम उनके साथ नज़र आ रहा है और उनसे जुड़ रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!