गुरुग्राम, 30.04.2024 । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट के तहत उतारे गए लगभग 5200 पुराने पीसीसी खंभों का निपटान होगा।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक (प्रोजेक्ट) सुरेश कुमार बंसल ने बताया कि गुरुग्राम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बिजली के 11 केवी फीडर्स को भूमिगत किया गया है और पुराने खंभों को हटा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन खंभों को अभी तक सहेजा नहीं गया और वे पुन: उपयोग के लिए अस्वस्थ घोषित किए गए हैं। ऐसे 9 मीटर के 1300 और 11 मीटर के 3900 पीसीसी खंभे गुरुग्राम शहर में 7 किलोमीटर के दायरे में विभिन्न स्थानों पर रखे गए हैं। डीएचबीवीएन का इरादा इन पीसीसी खंभों को पर्यावरण अनुकूल तरीके से निपटान करने का है। इन पीसीसी खंभों को उठाने और निपटाने में रुचि रखने वाली कंपनियां 10 मई 2024 को या उससे पहले स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट के गुरुग्राम स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय, हेतरी हाउस, आईडीसी में संपर्क कर अपना वित्तीय प्रस्ताव जमा कर सकती हैं।

error: Content is protected !!