अरविंद शर्मा पर यह हरियाणवी कहावत पूर्णतया लागू होती है कि जहां देखा तवा-परात, वहां बिताई सारी रात : विद्रोही

23 अप्रैल 2024 – कांग्रेस राज में कोसली क्षेत्र से भेदभाव होने का आरोप लगाने वाले भाजपा सांसद अरविंद शर्मा को स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने खुली चुनौती दी कि यदि उनमें जरा भी हिम्मत व नैतिकता है तो कांग्रेस राज में 2005 से 2014 व भाजपा राज के 2014 से 2024 के बीच कोसली क्षेत्र के विकास कार्यो की तुलनात्मक सूची जारी करे। विद्रोही ने कहा कि डा0 अरविंद शर्मा झूठे ही नही अपितु घोर अवसरवादी, सिद्धांतहीन व्यक्ति है। सन 1996 से लेकर आज तक का उनका राजनीतिक जीवन झूठ, लूट, अवसरवादिता व सिद्धांतहीनता पर आधारित रहा है। कटु सत्य यह है कि अरविंद शर्मा पर यह हरियाणवी कहावत पूर्णतया लागू होती है कि जहां देखा तवा-परात, वहां बिताई सारी रात। कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले सांसद अरविंद शर्मा को अपने गिरेबान में झांककर देखना चहिए। वे कांग्रेेस राज में 2004 से 2014 तक दस साल करनाल से लोकसभा सदस्य रहेे, पर उन्होंने एकबार भी कभी कांग्रेस राज में आमजने के हित की आवाज के लिए मुंह तक नही खोला। 

विद्रोही ने आरोप लगाया कि अरविंद शर्मा कांग्रेस राज में दस वर्षो तक उस समय के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दरबारी रहे और हड्डा परिवार के गीत गाकर अपने निजी हित साधते रहे। लेकिन कभी भी उन्होंने आमजन हित में आवाज उठाना तो दूर, मुंह तक नही खोला। जो व्यक्ति कांग्रेस में रहते 10 साल के सांसद कार्यकाल में हुड्डा परिवार की सार्वजनिक चापलूसी करता रहा हो, वह आज निजी स्वार्थो, हितों की खातिर हुड्डा परिवार की ही आलोचना करे, इससे अधिक बेशर्मी, अनैतिकता और क्या हो सकती है?  विद्रोही ने कहा कि जितना कोसली क्षेत्र का विकास कांग्रेस राज 2005 से 2014 के बीच हुआ है, उतना विकास हरियाणा के किसी एक विधानसभा क्षेत्र में पूरे हरियाणा में कहीं नही हुआ। वोट किसे देना है और किसे नही देना, यह मतदाताओं का लोकतांत्रिक अधिकार है पर कोसली का कोई भी मतदाता कम से कम यह नही कहेगा कि कांग्रेस राज में कोसली क्षेत्र का विकास नही हुआ। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में कोसली क्षेत्र से लगभग 76 हजार वोटों से हारने के बाद भी दीपेन्द्र हुड्डा विगत पांच साल से लगातार कोसली के मतदाताओं के सुख-दुख में शामिल रहे है। क्षेत्र का दौरा करते हैे, वहीें दूसरी ओर कोसली क्षेत्र से 76 हजार वोटों की लीड के बल पर रोहतक से सांसद बने डा0 अरविंद शर्मा विगत पांच साल में कोसली क्षेत्र के मतदाताओं को ढंूढे भी नही मिले। विद्रोही ने कोसली विधानसभ क्षेत्र के मतदाताओं के आग्रह किया कि वे दीपेन्द्र हुड्डा व अरविंद शर्मा के विकास, जनहित कार्यो, व्यवहार, लोगों से सम्पर्क को तराजू पर तोलकर स्वयं फैसला करे कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। कौन जुमलेबाज, अवसरवादी, सिद्धांतहीने ठग है और कौन किसान, मजदूर, आमजन का सच्चा हितैषी व उनके हित में काम करने करने वाला नेता है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!