भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

गुरुग्राम। आज मुख्यमंत्री नायब सैनी लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के प्रचार के लिए तिजारा गए, जिससे गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में चर्चा है कि तिजारा तो प्रचार करने चले गए लेकिन गुरुग्राम में राव इंद्रजीत के चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए।

स्मरण रहे कि चुनाव की घोषणा के पश्चात मुख्यमंत्री नायब सैनी सोहना में कुंवर संजय सिंह के यहां भी कार्यक्रम कर चुके हैं और पटौदी भी हरि मंदिर आश्रम के कार्यक्रम में भी जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी गुरूकमल में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले चुके हैं लेकिन इन किसी कार्यक्रम में राव इंद्रजीत की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है।

स्मरण रहे कि तिजारा से जो पानी धारूहेड़ा आता है, उसपर बहुत समय से बातें चल रही हैं और हरियाणा इसमें पीडि़त पक्ष है, जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ही इस समस्या के समाधान का भरोसा क्षेत्र की जनता को दिला चुके हैं लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली है। आज भी यही सोच रहे थे कि मुख्यमंत्री नायब सैनी इसके बारे में कुछ बोलेंगे, लेकिन कुछ बोले नहीं।