– प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए निगम कर रहा तेजी से कार्य – निगमायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन कैंपों का आयोजन करने के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सौंपी जिम्मेदारियां गुरूग्राम, 10 अप्रैल। एनडीसी हरियाणा पोर्टल पर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करवाने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम तेजी से कार्य कर रहा है। इसके तहत एक ओर जहां प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर घर-घर जाकर भी कार्य शुरू किया गया है। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा नगर निगम गुरूग्राम में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी प्रॉपर्टी के डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही टैक्स ब्रांच में नियुक्त सभी कर्लकों को प्रतिदिन 100 प्रॉपर्टीज को सेल्फ सर्टिफाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेशों में यह भी कहा गया है कि टैक्स क्लर्क का वेतन उसके कार्य की प्रगति के आधार पर ही दिया जाएगा। नगर निगम से संबंधित विभिन्न सेवाओं को प्राप्त करने के लिए भी प्रॉपर्टी डाटा सेल्फ सर्टिफिकेशन को अनिवार्य किया गया है। निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों की पालना में टैक्स ब्रांच द्वारा जोन वाइज विशेष कैंप का शैड्यूल तैयार किया जा रहा है। यही, नहीं समर्पित कर्मचारियों की भी एरिया वाईज ड्यूटियां लगाई गई हैं। इसके तहत जोनल टैक्सेशन अधिकारी-1 द्वारा सोसायटी व कॉलोनी वाईज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इनमें दा हाईव सोसायटी, दा हेरीटेज मैक्स सोसायटी, शिवाजी नगर, एपेक्स ऑवर होम्स व बीपीटीपी सेक्टर-35 में दो-दो कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। ये कर्मचारी इन सोसायटियों में शाम 3 बजे से 9 बजे तक कैंप लगाएंगे तथा प्रतिदिन 100 प्रॉपर्टीज को सेल्फ सर्टिफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में कैंप भी लगाए जाएंगे। इनमें 11 अप्रैल को आरसीडब्ल्यूए कार्यालय सी ब्लॉक पालम विहार, ब्रिक्स लुंबिनी सेक्टर-107 में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। जोनल टैक्सेशन अधिकारी-3 द्वारा भी एरिया वाईज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें दा अहलियाज, कैमेलिया, आईकन, पिनैकल पार्क पैलेस सोसायटी, सेक्अर-55, इंदिरा कॉलोनी, वैली व्यू एस्टेट, कृष अपार्टमैंट, ग्वाल पहाड़ी, एएसएफ, पारस ट्रेड सैंटर, गार्डन एस्टेट, स्टार मॉल, स्टार टावर, दा पाम सोसायटी, सेक्टर-30, सिग्नेचर टावर, यूनिटैक बिजनेस पार्क, साऊथ सिटी-1, केन्द्रीय विहार देविन्द्र विहार, जलवायु टावर, दा एड्रैस बानी, वाटिका बिल्डिंग, ग्रांड आर्च, डिजीटल ग्रीन, वल्र्ड स्पा, पायनियर पार्क, सेक्टर-61, सेक्टर-45, कैपिटल टावर-1 व 2, ग्लोबल गेटवे टावर्स, वशिष्ठ कॉम्प्लेक्स, ग्रांड मॉल, सुशांत टावर, रमा अपार्टमैंट, दा लॉर्ड कृष्णा सेक्टर-43 आदि क्षेत्रों में सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य पूरा करने के लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी सौंपी है। जोनल टैक्सेशन अधिकारी-4 द्वारा अराया एंड प्रेजिडिया, एआइपीएल जॉय स्ट्रीट, एंडोर हाइट्स, कोलोनेड, सेंट्रल पार्क, डीएलएफ होम डवलपर्स लिमिटेड, बानी सिटी सैंटर व बानी स्क्वेयर के लिए अलग-अलग कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। Post navigation विभिन्न अनाज मंडी में 7 हजार 426 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो चुकी झज्जर से लापता हुई 02 नाबालिक बच्चियों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा झज्जर पुलिस के माध्यम से किया परिजनों के हवाले
There’s good initiative by the government for certification of property id but the ground staff has been unleashed freely. Inspite of repeated corrections got uploaded through the camps it is turned down by the same staff with in a week that through baseless and novice objections. There’s no monitoring of complaint. Senior officials direct the complainant to the same lower officials who had rejected the correction request. How government forcing the certification of wrong details of property id.