सड़क की चौडाई कम होने से आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह के सुपुत्र और बिजली वितरण निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने आज महावीर चौक से रेवाड़ी रोड पर सोनी होटल तक सभी दुकानदारों, रेहड़ी-खोखे वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा सहयोग की अपील की। इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। श्री राव को विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों ने बताया कि सैनी स्कूल से नीरपुर बाईपास तक रेवाड़ी रोड की चौडाई कम होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं| इसलिए इस बचे हुए हिस्से को भी फोर लेन तथा बीच में डिवाइडर बनवाया जाए। व्यापारियों का यह भी कहना है कि नगर परिषद् द्वारा रोड के साथ टाइल बिछवाई जा रही हैं, लेकिन न तो पेड़ और बिजली के पोल हटाये गए हैं और न ही लेवल सडक के बराबर किया गया है। ऐसे में टाइल लगाने से सडक की चौड़ाई नहीं बढ़ रही । व्यापारियों का आरोप है कि इस कार्य को भी बीच में छोड़ दिया गया है। व्यापारियों ने बताया कि सैनी स्कूल के पास छलक नाले पर पुल बने छह महीने से ऊपर हो गए हैं, लेकिन उसे अभी तक चालू नहीं किया गया है। श्री राव ने लोगों की उक्त मांग का समर्थन करते हुए सरकार से मांग की है कि नगर परिषद् की सीमा में रेवाड़ी रोड की चौड़ाई बढ़ाते हुए इसे फोरलेन किया जाए और कृष्णावती नदी पर नया पुल बनवाया जाए, मौजूदा पुल की चौड़ाई बहुत कम होने के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। आज डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में श्री राव के साथ ऋषिदेव शास्त्री, रोशनलाल, सुबेसिंह हेडमास्टर, कैप्टन अभिजीत यादव, होशियार सिंह गोदारा, राजसिंह डेरोली, सज्जन सिंह, शमशेर, डॉ दलीप सैनी, हेमंत शर्मा, भोलाराम, वेदप्रकाश, हनुमान सैनी, रामकिशन सैनी, राजेश यादव, मोनू सैनी, जसवंत और झब्बुराम सहित दर्जनों गणमान्य लोग और युवा उपस्थित थे। Post navigation ‘रामपुरा हाउस’ की ‘धमक’ अब ‘मोदी परिवार’ में तब्दील भुंगारका गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत