चंडीगढ़, 8 अप्रैलः जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक डॉ वीरेंद्र पाल और जेजेपी के करीब 50 नेताओं के साथ बीजपी और आईएनएलडी के नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। तीनों नेताओं ने इनका कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और कहा छतीश बिरादरी का भाईचारा आज कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहा है। यही सही मायने में कांग्रेस पार्टी की जीत है, क्योंकि बीजेपी की नीतियों से आज हर वर्ग त्रस्त है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि नए साथियों के पार्टी में आने से निश्चित ही संगठन को और मजबूती मिलेगी। इससे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जो लहर चल रही है, वह और प्रभावी होगी। चौधरी उदयभान ने पार्टी में आए सभी नेताओं को उचित मान-सम्मान व स्थान का भरोसा दिलाया। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी से फील्ड में उतरकर जनसंघर्ष में भागीदार बनने का आह्वान किया।

इस मौके पर आईएनएलडी पूर्व विधायक वीरेंदर पाल, मोहित चतर सिंह, जेजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम सिंह खोखरी, प्रदेश सचिव राजपाल राठी, जिला महामंत्री बीजेपी संदीप फोगाट, जुलाना जिला उपाध्यक्ष बलवान सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पालेराम, प्रताप सिंह, जिला सचिव जगबीर राठी, उम्मेद सिंह, जींद हलका अध्यक्ष सतबीर लाठर, जिला सचिव राय सिंह, जिला खजांची धर्मवीर मलिक, नरवाना हलका अध्यक्ष महावीर लोन, जुलाना हलका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला सचिव रामकुमार नैन, उप-प्रधान धीरा सिंह बूरा, सचिन शमशेर सिंह बूरा, वरिष्ठ नेता धर्मपाल बूरा, जिला सचिव अजमेर सिंह समेत जेजेपी के लगभग 50 नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।

इनके अलावा ये भी शामिल हुए। अजय अहलावत, पूर्व में प्रत्याशी रहे सुरेंद्र यादव पलड़ा (BJP), सरपंच जीता बोपनिया, पूर्व सरपंच अशोक प्रधान, पार्षद प्रवीण सलूजा, पार्षद जितेंद्र, उपप्रधान जॉनी, विजय शर्मा पूर्व प्रधान, लाला चक्की वाला, प्रदीप फौजी बेरी आदि नेतागण कांग्रेस में शामिल हुए। सभी ने कांग्रेस की नीतियों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और इन नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!