कहा- 2 लाख से ज्यादा पक्की, पारदर्शी और समयबद्ध भर्तियां करेगी कांग्रेस सरकार पेपर लीक या भर्ती अनियमितता पर सीधे एचएसएससी-एचपीएससी अध्यक्ष व सदस्यों पर होगी कार्रवाई- दीपेंद्र हुड्डा दूसरे पेपर से प्रश्न कॉपी करने को भी माना जाएगा पेपर लीक, होगी कार्रवाई- दीपेंद्र हुड्डा हरेक भर्ती के लिए जारी होगा कैलेंडर, एक दिन भी देरी से होगी भर्ती ओएसडी पर कार्रवाई- दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा को बेरोजगारी, नशे और अपराध से मुक्ति दिलाना है कांग्रेस का मकसद- दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस सरकार बनते ही खत्म होगी अग्निवीर योजना, सभी अग्निवीरों को भी मिलेगी पक्की नौकरी- वरूण चौधरी रोहतक, 4 अप्रैलः राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि युवा भागीदारी न्याय के तहत हरियाणा के अलग-अलग विभागों में खाली पड़े 2 लाख से ज्यादा पदों पर पक्की, पारदर्शी और समयबद्ध भर्ती करना कांग्रेस का मकसद है। इसके लिए पार्टी द्वारा बाकायदा भर्ती विधान जारी किया जाएगा। इसके कुछ बिंदुओं को आज दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने छात्रों के साथ साझा किया। सांसद दीपेंद्र एनएसयूआई द्वारा आयोजित छात्र पंचायत को संबोधित कर रहे थे। पंचायत में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार में भर्तियां कैसे की जाएंगी। सबसे पहले युवाओं को योग्यता अनुसार नौकरी देने के लिए मौजूदा सरकार में जड़ जमाए बैठे पेपर लीक और नौकरियों को बेचने वाले माफिया का सफाया किया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर भर्ती संबंधी सभी एजेंसियों व पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित होंगी ताकि भर्तियों में किसी भी तरह की अनियमितता की संभावना ना रहे। अगर किसी भर्ती में कोई अनियमितता पाई गई तो इसके लिए सिर्फ बाहरी एजेंसियों को नहीं, बल्कि सीधे तौर पर HSSC-HPSC में बैठे अधिकारियों, सदस्यों और चेयरमैन को भी जिम्मेदार माना जाएगा। समयबद्ध भर्तियां करवाने के लिए हर भर्ती के लिए अलग OSD की नियुक्ति होगी। हरेक भर्ती के फॉर्म के साथ उसका पूरा कैलेंडर भी जारी होगा, जिसमें पेपर व रिजल्ट तक की तारीख लिखी होगी। HSSC-HPSC के साथ-साथ कैलेंडर की पालना करने की जिम्मेदारी OSD की भी होगी। किसी भी भर्ती की परीक्षा या रिजल्ट एक भी दिन लेट होने पर सीधे OSD की छुट्टी होगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने को लेकर भर्तियों के लिए अलग कमेटी बनेगी। भर्ती संबंधि शिकायतों के लिए कमेटी की फोन लाइन 24 घंटे सातों दिन खुली रहेंगी। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि ग्रुप-सी और डी में इंटरव्यू खत्म करने की शुरुआत कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुई थी। ग्रुप-सी और डी में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान कोई इंटरव्यू नहीं होगा। ग्रुप-1-2 की भर्तियों के इंटरव्यू में पूर्ण पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। क्योंकि आज इंटरव्यू को लेकर अभ्यार्थियों की अनगिनत शिकायतें सामने आ रही हैं। लिखित परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यार्थियों को भी इंटव्यू में कम नंबर देकर भर्ती से बाहर कर दिया जाता है। इसलिए कांग्रेस सरकार के दौरान ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाएगी, जो इंटरव्यू में किसी भी तरह के पक्षपात या गड़बड़ की संभावना को खत्म कर सके। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पेपर लीक करने का नया तरीका निकाल लिया है, पेपर कॉपी करना। लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर किसी अन्य भर्ती पेपर से प्रश्न कॉपी करने को भी पेपर लीक की श्रेणी में गिना जाएगा और इसपर भी पेपर लीक जैसी ही कानूनी कार्रवाई होगी। किसी भी भर्ती का पेपर लीक होने पर एजेंसी के साथ-साथ सेक्रेटरी से लेकर पूरे कमीशन की जांच होगी। दूसरी बार पेपर लीक या भर्ती में गड़बड़ी होने की सूरत में पूरे भर्ती कमीशन को बर्खास्त करके पुनर्गठित किया जाएगा। इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अग्नि वीर योजना को समाप्त किया जाएगा। साथ ही अब तक भरते हुए अग्निवीरों को भी पक्का किया जाएगा। छात्र संघ चुनावों की बहाली के लिए भी कांग्रेस लगातार संघर्षरत है। अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी छात्र संघ चुनाव बहाल होंगे। मौजूद सरकार स्कूल और कॉलेज बंद करके शिक्षा तंत्र का बंटाधार करने में लगी है। इसलिए उसने शिक्षा के बजट में लगातार कटौती की है। लेकिन कांग्रेस सरकार शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी करके नए स्कूल और कॉलेज का निर्माण करेगी। शिक्षण संस्थानों को उचित मात्रा में फंड मुहैया करवाए जाएंगे। आज कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंशुल, प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। छात्र पंचायत का आयोजन एमडीयू की एनएसयूआई इकाई ने किया। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज एनएसयूआई की पहली छात्र पंचायत रोहतक में आयोजित हुई। इसके बाद छात्र पंचायतों का आय़ोजन पूरे देश में किया जाएगा। इस मौके पर हजारों की तादाद मे आए छात्रों ने रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा समेत पूरे हरियाणा में कांग्रेस के तमाम उम्मीदवारों की जीत के लिए जी-जान से मेहनत का भरोसा दिलाया। इस मौके पर छात्र नेता सुशील हुड्डा, अरविंद, हरदीप, हितेश, सतेंद्र, अश्वनी, विकास, ढिल्लू, सोनू रुड़की व अशोक राणा समेत कई छात्र नेता मौजूद रहे। Post navigation 2024 लोकसभा चुनाव चर्चा रोहतक में सांसद दीपेंद्र हुड्डा का प्रचार जोरों पर …… पर चुनाव लड़ने पर असमंजस कांग्रेस घोषणापत्र में 30 लाख नौकरियों का ऐलान बेरोजगारी से हताश युवाओं के लिए बड़ी उम्मीद- दीपेंद्र हुड्डा