– निगम टीमें विभिन्न क्षेत्रों से राजनैतिक पार्टियों के होॢडंग, बैनर, पंपलेट, स्टीकर तथा वॉल पेंटिंग पर प्रतिदिन की जा रही कार्रवाई

– नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत सी-विजिल एप व ईमेल आईडी  [email protected] तथा मोबाइल नंबर 9467739026 पर करें

गुरूग्राम, 1 अपे्रल। लोकसभा चुनावों के चलते लागू आदर्श आचार संहिता की पालना नगर निगम द्वारा गंभीरता से सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत निगम टीमें विभिन्न क्षेत्रों से राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर, पंपलेट, स्टीकर आदि हटा रही हैं तथा दीवारों पर लिखे नारे व स्लोगन साफ किए जा रहे हैं।

नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त एवं एमसीसी नोडल अधिकारी डा. बलप्रीत सिंह ने बताया कि चुनावों की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत क्षेत्र में राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर, पंपलेट, स्टीकर आदि प्रतिदिन उतारे जा रहे हैं तथा दीवारों पर लिखे नारे व स्लोगन मिटाए जा रहे हैं। नगर निगम टीमें प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक को कहीं पर आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना दिखाई देती है, तो वह सी-विजिल एप व ईमेल आईडी  [email protected] तथा मोबाइल नंबर पर  9467739026 शिकायत करेंं। प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। डा. सिंह द्वारा इस कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमों की पालना सुनिश्चित करवाएं तथा प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!