जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से लिया आशीर्वाद।

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 3 मई : ब्रह्मसरोवर के तट पर स्थित श्री जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में पूर्व सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल तथा राज्यमंत्री सुभाष सुधा पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। विद्वान ब्राह्मणों एवं वेद पाठियों से पूजन करने के उपरांत विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर आरती की। इस के बाद श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के पदाधिकारी एवं अन्य संस्थाओं के लोग भी मौजूद थे। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव एवं श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला, ट्रस्टी श्रवण गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, टेक सिंह लोहार माजरा, खरैती सिंगला, पवन गर्ग, के.सी. रंगा, हरि सिंह, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक इत्यादि ने भी नवीन जिंदल तथा राज्यमंत्री सुभाष सुधा का स्वागत व सम्मान किया।

error: Content is protected !!