कुलदीप बिश्नोई भव्य बिश्नोई रहे गायब

रामबिलास शर्मा को पुलिस ने रोका, भड़कते हुए बोले वीआईपी अंदर गए

अशोक कुमार कौशिक 

हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला आज बुधवार को नामांकन दर्ज किया। इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल, विधायक विनोद भ्याना, कैबिनेट मिनिस्टर कमल गुप्ता और सावित्री जिंदल मौजूद रहीं। कहा जा रहा है कि इस दौरान कुलदीप बिश्नोई और भव्य के नामांकन में शामिल नहीं हुए। क्योंकि इस समय भव्य बिश्नोई राजस्थान में चले गए हैं और कुलदीप बिश्नोई अपने दिल्ली स्थित आवास पर हैं। उधर रणजीत सिंह चौटाला के नामांकन के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भड़क गए। कार्यकर्ताओं के बीच खड़े पूर्व मंत्री तब बहुत नाराज हो गए जब एक कार्यकर्ता ने कह दिया आपको कोई बुला रहा है। इस पर शर्मा गुस्से में बोले कौन बुला रहा है? फिर जब उनसे पूछा गया कि रंजीत सिंह चौटाला के नामांकन से उन्हें खुशी हुई या नहीं इसका जवाब शर्मा नहीं दे पाए। इसके बाद पूर्व मंत्री ने एक कार्यकर्ता से कहा भाई क्यों धक्का कर रहे हो। मैं तो यहां रणजीत सिंह चौटाला को आशीर्वाद देने आया हूं। कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर खड़ा हूं जब वीआईपी बाहर आएंगे तो मैं उनके साथ हो जाऊंगा। 

दरअसल बुधवार को रणजीत चौटाला का नामांकन होना था। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित हांसी, नलवा और हिसार के विधायक भी मौके पर मौजूद थे। इसके लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामबिलास शर्मा को भी बुलाया गया था। जब नामांकन के लिए भाजपा का काफिला सचिवालय निकला तो रामबिलास शर्मा की गाड़ी पीछे रह गई। 

उधर किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सचिवालय में बेरीकेडिंग की हुई थी। इसी बीच पूर्व सीएम, उम्मीदवार रणजीत चौटाला और विधायकों की गाड़ियां तो सचिवालय में चली गई, लेकिन पीछे जा रहे रामबिलास शर्मा को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद रामबिलास शर्मा बाहर कार्यकर्ताओं के बीच में ही खड़े रह गए ।

नेताओं के लौटने का इंतजार करने वालों किसानों को जब पता चला तो वह रामबिलास शर्मा के सामने आकर विरोध करने लगे। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामबिलास शर्मा का बचाव किया। वहीं, रणजीत चौटाला के नामांकन से पहले ही किसान लघु सचिवालय पहुंचकर, उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के तहत हिसार, हांसी, नलवा, आदमपुर, बरवाला, उकलाना, नारनौंद, बवानीखेड़ा और उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

इसी दौरान मीडिया कर्मियों ने रामबिलास शर्मा से सवाल जवाब शुरू किया। तभी एक कार्यकर्ता ने शर्मा को अंदर आने के लिए कहा लेकिन वह गए नहीं। उल्टा कार्यकर्ता पर भड़क गए। तभी उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं और रणजीत चौटाला को आशीर्वाद देने आया हूं । मैं कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं जो वीआईपी थे अंदर चले गए। बाहर आएंगे तो उनके साथ हो जाऊंगा। 

इसके बाद भाजपा नेता मनदीप मलिक हाथ पकड़कर अंदर ले जाने लगे तो शर्मा ने उनसे हाथ झड़क दिया और अपनी गाड़ी की तरफ चले गए । इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाने और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और पूर्व शिक्षा मंत्री वहां से चले गए। 

आपको बता दे कि इससे पूर्व 9 अप्रैल को नांगल चौधरी में हुई भाजपा की विजय संकल्प रैली में सीम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर शब्द बाण चलाए थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने तो मंच से ही रैली के आयोजक और प्रदेश के सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा ‘समय को भरोसो कोनी कब पलटी मार जावै, कदै कदै गादड़ा सूं सिंह हार जावै’। उस समय रामबिलास शर्मा ने एक और बात कह दी थी कि 4 जून के बाद हरियाणा में एक बार फिर शपथ ग्रहण समारोह होगा और ओमप्रकाश यादव को मंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने अपनी नाराजगी यह कहकर भी जतलाई थी कि ‘जो पेड़ मैंने लगाया और जब उसकी छांव में बैठने का समय आया तो लोग कहते हैं कि उनके पास समय नहीं है’।

रामबिलास शर्मा की गिनती हरियाणा भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में होती है। 2014 में उनके ही नेतृत्व में पार्टी ने हरियाणा में पहली बार लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव लड़ा। प्रदेश में पहली बार अपने बलबूते पर भाजपा की सरकार बनाई। 

उस समय रामबिलास शर्मा का नाम सीएम पद के दावेदारों में सबसे ऊपर था। लेकिन पार्टी हाई कमान ने सबको चौंकाते हुए करनाल में पहली बार विधायक चुने गए मनोहर लाल खट्टर को सीएम बना दिया। हालांकि उस समय राव इंद्रजीत सिंह व कैप्टन अभिमन्यु भी सीएम की रेस में थे । लेकिन इन नेताओं को सरकार ने अहम मंत्रालय दिए गए । कैप्टन अभिमन्यु को वित्त मंत्री और रामबिलास शर्मा को शिक्षा मंत्री बनाया गया तथा राव इंद्रजीत सिंह को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाकर स्वतंत्रता पर प्रभार दिया गया।

error: Content is protected !!