-जजपा जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट मनाई खुशी

– मंडी अटेली में टिल्लू सरपंच ने भी बाटे लड्डू

भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। जननायक जनता पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इसकी शुरूआत बुधवार को कर दी गई है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इस घोषणा के बाद जजपा कार्यकर्ता बुधवार सिंघाना रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय में एकत्रित हुए और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

इस संबंध में जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा के सभी 10 सीटों पर पार्टी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। हमारी लोकसभा में राव बहादुर सिंह मजबूत उम्मीदवार है। इन्हें टिकट देकर पार्टी ने जीत की राह ओर आसान कर दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। हर घर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिला की जिम्मेवारी होने के नाते पूरी रणनीति रायशुमारी से मनाई जाएगी और पार्टी आलाकमान की अगुवाई में उसे पूरा किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जजपा उम्मीदवार को लोकसभा में भेजकर जजपा नेता दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करें। इस मौके पर जजपा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश यादव, अशोक सैनी, डीएन यादव, सुरेंद्र पटीकरा, वार्ड पार्षद संदीप भांखर, रामकुमार मकसूसपुर, धर्मबीर यादव, रोहताश रावत, विरेंद्र घाटासेर, नवीन राव, विष्णु सरपंच, माडूराम, राजकुमार जांगड़ा, हरिओम मेई, होशियार सिंह लखेरा, सुरेश कुमार, रमेश वर्मा, विकास फौजदार, राजेंद्र यादव, सुनील गोयल, जतिन मित्तल, विक्की, बजरंग गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उधर मंडी अटेली में राव बहादुर सिंह को जेजेपी की टिकट मिलने पर टिल्लू सरपंच ने अपने कार्यालय पर लडडू बांटकर सैकड़ो लोगों सहित खुशी जाहिर की। इस मौकै पर मुकेश एडवोकेट , महाबीर फतनी, लवली राव, गुरूदत तिगरा , युवा नेता विशाल बाल्मिकी , याद राम, अनिल पंच काटी, मनदीप यादव व पवन अग्रवाल भी हाजिर रहे।

error: Content is protected !!