टी. बी उन्मूलन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वानप्रस्थ संस्था को किया सम्मानित हिसार, 27 मार्च 2024 – आज टी. बी . हस्पताल में डा: सपना चीफ मेडिकल ऑफिसर हिसार की अध्यक्षता में विश्व टीबी दिवस मनाया गया। डा: सपना ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षय रोग उग्र रूप धारण कर चुका है। लगातार टी. बी. मरीज़ बढ़ रहे हैं। इसका मुख्य करण है कि मरीज़ नियमित रूप से दवाई नहीं लेते। इस के लिए उन्होंने टी. बी कार्य कर्ता और एन ज़ी ओ(गैर सरकारी संगठनओं ) से अपील की कि वह घर – घर जा कर जागुरुकता अभियान चलाएँ । उन्होंने कहा कि 2025 – तक टीबी पर क़ाबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे। इस से पहले डा: अरुण नंदा एवं डा: मुकेश ने पॉवर प्वाइंट द्वारा टीबी कार्यकर्ताओं को टी बी अभियान में गति लाने के लिए सूचक बिंदु समझाए। डा मुकेश ने बताया कि 2023- में लगभग 7500- टीबी मरीज़ इलाज ले कर स्वस्थ हो चुके हैं। डा: सपना ने वानप्रस्थ संस्था के उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्था का आभार प्रकट किया और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संस्था अगस्त – 2022 से 50-टीबी रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार प्रदान कर रही है । उन्होंने वानप्रस्थ सहित , टीबी हस्पताल से डा मुकेश कुमार , डा: अरुण नंदा , डा सत्यपाल जांगड़ा , डा विनोद गोयल और टी बी हस्पताल के स्टाफ़ एवं अन्य एन ज़ी ओ ( गैर सरकारी संगठन) , हॉस्पिटल संचालकों, टीबी मुक़्त 29-गाँव पंचायतों को सम्मानित किया। वानप्रस्थ की ओर से डा: जे. के . डाँग की अगुवाई में डा: मनवीर , डा: पुष्पा खरब, डॉ: सुरेंद्र बहल, सुनीता बहल, आर. डी . गोदारा, वीना अग्रवाल ने प्रशस्ति – पत्र ग्रहण किया। डा: सपना ने टीबी नियंत्रण में लगे हुए सभी कर्मचारियों के सतत प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में 125-से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। Post navigation चुनाव के अंगने में हमारा ही काम है…….. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर पहुँच हिसार से प्रत्याशी रंजीत चौटाला ने किया चुनावी विचार- विमर्श