मादक पदार्थ तस्करों पर गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई और प्रहार आरोपी की पहचान रमाकांत निवासी फतेहाबाद बिहार राज्य के रूप में हुई जिसके कब्जा से 1582 ग्राम चरस व 31 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 26 मार्च । बीती 07. नवंबर.2023 को थाना सैक्टर-53 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सरस्वती कुंज सैक्टर-53, गुरुग्राम से 01 व्यक्ति को अवैध चरस व गांजा सहित काबू किया था जिसकी पहचान रमाकांत निवासी गांव फतेहाबाद जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) उम्र-45 वर्ष के रूप में हुई थी, जिसके कब्जा से 1582 ग्राम चरस व 31 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर इसके खिलाफ थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अनुसन्धान में ज्ञात हुआ कि आरोपी रमाकांत उपरोक्त द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचकर अपनी पत्नी तथा अपने नाम पर काफी प्रॉपर्टी अर्जित की गई है। जिसकी संपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई। मयंक गुप्ता पुलिस उपायुक्त पूर्व गुरुग्राम के निर्देशानुसार व कपिल अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त सदर, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रबंधक थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम कि टीम में तैनात अप निरीक्षक धर्मबीर द्वारा आरोपी उपरोक्त द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचकर अर्जित की गई करीब 01 करोड़ 28 लाख 73 हजार रुपए की संपत्ति जिसमें प्लॉट, नगद व कार शामिल है को जब्त/फ्रीज करने के आदेश तैयार करके कंप्लेंट अथॉरिटी ऑफ एनडीपीएस कोलकाता को भेज कर फ्रिज करवाया गया है। गुरुग्राम पुलिस का लक्ष्य जिला गुरुग्राम को नशा मुक्त बनाना है इसलिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाती है तथा अवैध मादक पदार्थ बेचकर इकट्ठी की गई संपत्ति को नियमानुसार कार्यवाही करके जब्त भी किया जाएगा। Post navigation फर्रूखनगर, जाटौली व सोहना मंडियों में शुरू हुई सरसों की खरीद निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने किया बंधवाड़ी प्लांट का दौरा